-1675747460697.jpg)
सीकर (sikar). आखिरकार 3 महीने तक चले विकास कार्यों के बाद बीती शाम सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर को आम जनता के दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। 8 अगस्त को सुबह मंदिर में हुई भगदड़ के बाद अब मंदिर में कई नवाचार किए गए हैं। इनमें दर्शनों की लाइनों को बढ़ाया गया है तो मंदिर के मुख्य हॉल में भी बदलाव किए गए हैं। इन सब के बाद अब दर्शनों में श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा होने वाला है। भीड़ चाहे कितनी ही क्यों ना हो उनके इस समय की बचत होगी।
दर्शन व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव
मंदिरों की दर्शन व्यवस्था में सबसे बड़ा बदलाव दर्शनों की लाइन में किया गया है। पहले जहां दर्शनों के लिए केवल चार लाइन हुआ करती थी उन्हें अब वीआईपी समेत कुल 14 लाइनें कर दी गई है। वीआईपी लाइन मंदिर मूर्ति से सबसे नजदीक है। विकलांगों को भी इसी लाइन से दर्शन करवाए जाएंगे। इसके अलावा मंदिर में अब प्रसाद चढ़ाना बंद हो चुका है। वहीं इत्र भी नहीं चढ़ेगा।
कुछ ही सेकंड मिलेगा बाबा का दीदार
इसके अलावा मंदिर में पहले जो लोग फेरी लगाते थे उस दीवार को ही पैक कर दिया गया है। किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में मूर्ति के सामने की तरफ नहीं रुकने दिया जाएगा। भीड़ लगातार आगे चलती रहेगी। ऐसे में करीब चलने के दौरान ही मंदिर की मूर्ति की तरफ देखने पर श्रद्धालुओं को करीब 5 से 6 सेकंड तक बाबा श्याम के दीदार हो सकेंगे। इसके अलावा मंदिर की निकासी का रास्ता भी अब 40 फीट चौड़ा हो चुका है। खाटूश्यामजी कस्बे में कई सड़कें भी नहीं बना दी गई है।
1500 सुरक्षाकर्मी तैनात होने के साथ लगे CCTV
इस पूरी दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने के साथ ही मंदिर में मेले से पहले ही करीब पंद्रह सौ के लगभग सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा चुके हैं। जो लगातार अलग-अलग शिफ्ट में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनसे लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मेले से पहले कई बदलाव होंगे। 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे बाबा खाटू श्याम के वार्षिक मेले से पहले अब खाटूश्यामजी में बैरिकेडिंग समेत तमाम व्यवस्था की जा रही है।
इसे भी पढ़े- खाटूश्याम मेला 22 फरवरी से होगा शुरूः लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ पूरा तो कलेक्टर ने अधिकारियों को दे दी चेतावनी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।