उदयपुर में बड़ा बवाल: जहां 1 साल पहले टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या की, वहीं फिर एक व्यक्ति को मारी गोली

Published : Feb 06, 2023, 10:12 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 10:47 AM IST
्े्

सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिस शहर में टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या को लोग भूले भी नहीं वहां बदमाशों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को मारी गोली। घटना का पता लगते ही पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी।

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने गोली मारकर एक बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ कहने से बच रही है।

पैदल चलते आए लोगों ने बारात के शोर का फायदा उठा मारी गोली

दरअसल उदयपुर के अंबामाता इलाके का रहने वाला राजेंद्र परमार पहले बजरंग दल में जिला संयोजक रह चुका है। आज रात को वह दुकान के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान पैदल आए कुछ बदमाशों ने उसे बाहर बुलाया और फिर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिस दौरान गोली लगी उस दौरान पास से एक बारात गुजर रही थी।ऐसे में लोगों ने भी ज्यादा गौर नहीं किया। और ना ही उन्हें आवाज सुनाई दी। लेकिन जब सड़क पर उन्हें राजेंद्र अचेत पड़ा मिला और उसके शरीर से खून निकलता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो उसके शरीर पर गोली लगी हुई थी।

संगठन के लोग पहुंचे हॉस्पिटल

दरअसल राजेंद्र प्रॉपर्टी कारोबारी का काम करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के विवाद के चलते किसी ने उसे गोली मारी है। हालांकि पूरा मामला तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन क्लियर करने के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में बवाल शुरू हो चुका है। घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में एकत्रित हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह शव लेने से भी इनकार किया जा सकता है। फ़िलहाल पुलिस की कई टीमें पूरे उदयपुर में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बीते साल जून महीने में उदयपुर में ही टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल के बेटे ने लिया अनोखा संकल्प, पिता के हत्यारों को सजा मिलने तक नहीं करेंगे ये काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह