प्यार की सजाः पैर में सरिए आरपार-स्क्रू ड्राइवर घुसाया, हथौड़े से तोड़ी हड्डियां

Published : Sep 25, 2024, 11:30 AM ISTUpdated : Sep 25, 2024, 11:52 AM IST
Rajasthan

सार

राजस्थान के सीकर में प्रेम विवाह के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के भाई और पिता पर हमला कर दिया। भाई को किडनैप कर बेरहमी से पीटा गया और पैरों में सरिये तक घोंप दिए गए।

सीकर (राजस्थान). सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में लड़की के द्वारा लड़के से कोर्ट मैरिज करने के बाद लड़की के घर वाले गुस्से में आ गए। जिन्होंने लड़के के भाई और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं लड़के के भाई को किडनैप करके उसके साथ मारपीट की और सुनसान जगह छोड़कर चले गए। लड़के को मारने के लिए उस पर गाड़ी चढ़ाई और उसके पैरों में सरिए से छेद तक कर दिए।

जब बाप-बेटे को लोगों ने जानवरों की तरह पीटा

मामले में अमानीपुरा गांव के रहने वाले सुंडाराम ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह अपने बेटे महेश के साथ प्लास्टिक की पाइप लाने के लिए डांसरोली गांव की तरफ गए थे। इसी दौरान खरीददारी करते समय एक गाड़ी में रामनिवास, प्रकाश, योगेश, महावीर सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग आए जिन्होंने दोनों बाप बेटे के साथ मारपीट करना शुरू किया और फिर बेटे महेश के साथ बुरी तरह से मारपीट की।

पैरों को आरपार हो गए लोहे के सरिए…

बदमाशों ने महेश को गाड़ी में डालने की कोशिश की तो उसके पिता सुंडाराम भी उसे बचाने के लिए आए लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया और इसके बाद युवक को गाड़ी में डालकर नदी की तरफ ले गए। बदमाशों ने महेश के पैरों में सरिए से छेद निकाल दिए और फिर उसके साथ मारपीट करके बस स्टैंड के पास सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए।

यह खौफनाक सजा उसे प्यार की बदौलत मिली

महेश के पिता सुंडाराम के अनुसार उनके छोटे बेटे रमेश ने रामनिवास की लड़की से एक महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली इसके बाद रामनिवास और उसके परिवार के लोग उनके परिवार से रंजिश रखने लगे इसी को लेकर यह जानलेवा हमला किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कल रात मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें-पति ने सुनाए बीवी के शर्मनाक कारनामे, जज बोले-ऐसी बीवी तो भरण पोषण की हकदार नहीं

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट