राजस्थान में खतरनाक एक्सीडेंट: 11 लोगों की मौत और 45 सीरियस, मची चीख-पुकार

Published : Oct 29, 2024, 04:42 PM IST
sikar road accident

सार

राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक बस हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक बस पुलिया से टकर गई। इस एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत और 45 से ज्यादा सवारियों के घायल होने की खबर है। 

सीकर (राजस्थान). सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस पुलिया से टकरा गई। इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपचार जारी है।

इस वजह से मौत के मुंह में समा गए 11 लोग

हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी बस सालासर से नवलगढ़ की ओर जा रही थी। अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से जा टकराई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस की तेज गति ने इस हादसे को और भयानक बना दिया। मौके पर पहुंचे लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ-साथ मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे पर सांसद-विधायक तक दुखी

इस हादसे पर क्षेत्र के कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद है। ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।” पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस घटना पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि घायलों के उपचार में कोई कमी न छोड़ी जाए।

धनतेरस के दिन यह दूसरा सड़क हादसा

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आज यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है । इससे पहले आज सवेरे करीब 9:00 राजस्थान के बालोतरा शहर में दो बसों की भिड़ंत के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी और आठ लोग गंभीर रूप से घायल है । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनमें से चार को जयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पिछले 10 दिन के दौरान राजस्थान में छह बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं । इनमें अब तक करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 125 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी