राजस्थान में इन दिनों अपराधियों की शामत आई हुई है। प्रदेश पुलिस इनको सबक सिखाने के लिए धरपकड़ करने में लगी हुई है। अलग अलग जिलों में आए दिन दबिश देकर कई बदमाशों को पकड़ा जा रहा है। जो बदमाश कभी खौफ दिखाता था उसके ये हाल हुए कि दूसरों के सहारे चल रहे।
सीकर (sikar). राजस्थान में इन दिनों पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। अलग-अलग जिले में रोज सैकड़ों पुलिसकर्मी एक साथ सैकड़ों स्थानों पर दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर रहे हैं। यह वही आरोपी है जिनमें कोई महिला के साथ गैंगरेप करता तो कोई भरे बाजार लोगों पर गोलियां बरसा देता लेकिन अब इन अपराधियों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पुलिस ही नहीं जनता भी इनके पीछे पड़ चुकी है। जब भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने जाती है तो जनता उनका पूरा सहयोग करती है।
IPS ने लिखा- अपराधी झुकेगा भी और टूटेगा भी
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे वायरल किया है आईपीएस राहुल प्रकाश ने। जिन्होंने नीमकाथाना इलाके में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी का वीडियो अपलोड किया है। जिसमें आरोपी के दोनों पैरों पर लंबे-लंबे प्लास्टर बंधे हुए हैं आरोपी को साथ के दो आदमी अपना सहारा देकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी कैप्शन में लिखा हुआ है कि अपराधी झुकेगा भी और टूटेगा भी।
अपराधियों के हुए बुरे हाल
इसके अलावा सीकर में हुई 60 लाख की लूट के मामले में जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनमें से दो आरोपी पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे। एक आरोपी दूसरी मंजिल से कूदा तो एक पत्थरों में जा गिरा। ऐसे में दोनों आरोपी बुरी तरह से जख्मी हो गये। जब पुलिस इन्हें पकड़ कर लेकर आई थी एक आरोपी तो हाथों के बल चलते हुए और दूसरा रेंग - रेंग कर चल रहा था। पुलिस के इन वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुलिस जानबूझकर यह वीडियो अपलोड करती है जिससे कि अपराधियों में भय रहे।
इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस का एक्शन मोडः लूट कर यूपी भाग रहे लुटेरों को मिनटों में ऐसा सबक सिखाया कि 3 कराहने लगे