
सीकर (राजस्थान). प्रयागराज में महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ पूर्ण हो चुका है। इस बार करीब 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। लेकिन यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ पूर्ण होने के बाद अब राजस्थान के सीकर में महाकुंभ जैसा नजारा नजर आ रहा है, मौका है हारे का सहारा बाबा श्याम के मेले का....।
हर साल फागुन से पहले लगने वाला बाबा श्याम का मेला परवान पर चल रहा है । आज एकादशी के मौके पर बाबा के दर्शन करने के लिए देश दुनिया से लाखों लोग पहुंच रहे हैं। यह मेला हर साल 11 दिन का लगता है। लेकिन इस बार इसे 12 दिन का लगाया गया है । आज एकादशी है और कल मेले का समापन है। मेले का मुख्य आकर्षण आज है। इसमें खाटू श्याम .50 करोड रुपए के रथ पर बैठकर पूरे इलाके का भ्रमण करेंगे। यह साल में पहला मौका होता है जब खाटू श्याम शहर का दौरा करने के लिए निकलते हैं। माना जाता है इस मौके पर उनके दर्शन करना सभी दुखों को दूर करने वाला होता है।
हर साल इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं। रेलवे को अलग से ट्रेन चलानी पड़ती है । देश के 20 से भी ज्यादा बड़े राज्यों से भक्त यहां आते हैं। आठ अलग-अलग देशों से फूल और फल मंगाकर बाबा का श्रृंगार किया जाता है। इस बार करीब 30 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है । अब तक 15 लाख भक्त पहुंच चुके हैं और बाकी 15 लाख और आने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
मंदिर में कोई परेशानी ना हो और लोगों को आसानी से खाटू श्याम जी के दर्शन हो सके इसके लिए पुलिस, प्रशासन और वालंटियर करीब 10000 लोग लगे हुए हैं । हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । खाटू श्याम के सभी को दर्शन हो ऐसा खास इंतजाम किया गया है ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।