
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर Lakecity Udaipur) से क्राइम की शॉकिंग खबर (Shocking Crime Stories) सामने आई है । रविवार दोपहर बाद एक युवक की जघन्य तरीके से हत्या (Heinous Murder) की गई है । उसकी हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका का पति फरार है और उसके साथ लिव इन में रह रही प्रेमिका भी गायब है । जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस (Hiran Magri Police Station) इस घटना की जांच कर रही है। आज मृतक का पोस्टपार्टम कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया पानेरियों की मादड़ी इलाके में किराए के घर में रहने जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई । वह उदयपुर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था। वह कुछ महीनों से डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की रहने वाली डिंपल मीना नाम की युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसकी हत्या के बाद डिंपल मीणा भी वहां से फरार हो गई। डिंपल और उसके पति को भागते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। फिलहाल डूंगरपुर और उदयपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिंपल और उसके पति नरसी मीणा में दहेज और अन्य मामलों को लेकर केस चल रहा था। यही कारण है 6 महीने से डिंपल और नरसी मीणा अलग रह रहे थे । इस बीच डिंपल ने उदयपुर में रहने वाले जितेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। नरसी को इसका पता चला तो वह कल दोपहर में जितेंद्र के किराए के घर में पहुंचा। इस दौरान जितेंद्र और डिंपल रूम में एक ही बेड पर थे दोनों को इस हालत में देखकर नरसी का पारा चढ़ गया और उसने वहां रखे चाकू से जितेंद्र की पीठ पर दर्जनों वार किया और उसकी हत्या कर दी । खून से सनी शर्ट और हाथ लेकर नरसी मीणा वहां से फरार हो गया। उसके पीछे उसकी पत्नी डिंपल मीणा भी भागती हुई नजर आई । पुलिस ने कहा फिलहाल दोनों लापता है , उनकी तलाश कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।