राजस्थान की एक ट्रेनी महिला कांस्टेबल को पुलिस के अफसर भी सलाम कर रहे हैं। अधिकारियों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सीकर के गोकुलपुरा तिराहे पर महिला कांस्टेबल प्रियंका का कर्तव्य के प्रति अद्वितीय समर्पण देखने को मिला।
सीकर. राजस्थान पुलिस की एक कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल बारिश के बीच खड़े होकर लगातार ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने में दिखाई दे रही है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की बहादुरी को देखते हुए इसे 1100 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है। पूरा मामला राजस्थान के सीकर जिले का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में तैनात थी ट्रेनी कांस्टेबल प्रियंका
गौरतलब है कि सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को आए थे। इस दौरान वर्तमान में राजस्थान पुलिस अकादमी में कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग कर रही श्रीगंगानगर निवासी प्रियंका की ड्यूटी भी लगाई गई थी। प्रियंका की ड्यूटी सीकर में गोकुलपुरा तिराहे पर लगी थी जहां उसे ट्रैफिक कंट्रोल करने का काम दिया गया। सबसे ज्यादा वीआईपी मूवमेंट भी इसी रास्ते पर था। प्रियंका की ड्यूटी करने के दौरान ही अचानक बारिश शुरू हो गई। लेकिन प्रियंका को पता था कि यदि वह अपने ड्यूटी पॉइंट से साइड होगी तो यहां ट्रैफिक जाम होने की ज्यादा संभावना है।
राजस्थान पुलिस के अफसर लेडी कांस्टेबल को कर रहे सलाम
ऐसे में कॉन्स्टेबल प्रियंका पीछे नहीं हटी और अपनी जगह खड़े रहकर ही ड्यूटी की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जब यह वीडियो सीकर एसपी करण शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने कांस्टेबल की बहादुरी को देखते हुए 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर भी राजस्थान पुलिस की इस महिला कॉन्स्टेबल के चर्चे हो रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सीकर जिले में करीब 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
मूसलाधार बारिश में डू्यूटी करती रही थी महिला सिपाही
वही इस मामले में कॉन्स्टेबल प्रियंका का कहना है कि पुलिस की ड्यूटी में परिस्थितियां नहीं देखी जाती। परिस्थिति चाहे कैसी भी हो ड्यूटी करनी ही पड़ती है प्रियंका ने जब पुलिस को ज्वाइन किया तभी से उसने सोच लिया कि चाहे कुछ भी हो वह अपना काम बखूबी तरीके से निभाएगी जिससे कि लोगों में पुलिस का विश्वास बना रहे। ऐसे में उस दिन भी प्रियंका अपनी ड्यूटी में लगी रही बिना किसी फिक्र के....।