हरियाणा नूंह में हुए उपद्रव का राजस्थान कनेक्शन, जानिए क्या है मामला...यहां भी कई शहरों में बंद इंटरनेट

nuh curfew violence: नूंह मेवात में हिंदू संगठनों की शोभा यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा फैल गई। इस दौरान दो जवानों की मौत भी हुई है। हरियाणा की हिंसा का असर राजस्थान में भी दिखना शुरू हो गया है।

नूंह/भरतपुर. हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इसका असर राजस्थान में भी दिखना शुरू हो गया है। राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी, कामां, सीकरी में बुधवार सुबह 6 बजे तक नोटबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। संभागीय आयुक्त सांवरमल ने बताया कि हरियाणा के मेवात में नूह जिले में दो गुटों में विवाद के बाद हुई आगजनी पथराव की घटना को लेकर जिले में भी कानून व्यवस्था असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ी जा सकती है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेटबंदी की गई है। ऐसे में 2G से लेकर 5G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन छोड़कर अन्य सभी माध्यमों की इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

मोनू मानेसर को तलाश कर रही है भरतपुर पुलिस

Latest Videos

गौरतलब है कि 1 अगस्त को हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें मोनू मानेसर ने अपनी टीम के साथ शामिल होने का दावा किया था। यह वही मोनू मानेसर है जिसे भरतपुर की पुलिस नासिर और जुनैद हत्याकांड में तलाश कर रही है। अब इस पूरी घटना को लेकर भरतपुर और हरियाणा के मेवात इलाकों में अलर्ट भी जारी किया है।

नासिर और जुनैद को हरियाणा में जला दिया था जिंदा

आपको बता दें कि करीब 4 महीने पहले गौ तस्करी के चक्कर में भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद को हरियाणा में गाड़ी में ही जिंदा जला दिया गया था। वहीं इस मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था।जो खुद को गोसेवक बताता है। सैकड़ों लोग उसकी टीम में भी शामिल है। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन मोनू मानेसर अभी भी फरार चल रहा है। बरहाल भरतपुर पुलिस संभावित स्थानों पर उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही है।

पहले भी हरियाणा और भरतपुर में हुआ था विवाद

यह पहला मामला नहीं है जब मोनू मानेसर को लेकर कोई विवाद हुआ हो इसके पहले जब हरियाणा में नासिर और जुनैद की हत्या की गई इस दौरान भी हरियाणा और भरतपुर दोनों में ही काफी विवाद भी हुआ था। उस दौरान भी कई इलाकों में नेट बंदी की गई।

यह भी पढ़ें-हरियाणा के नूंह में हिंसक झड़प: शोभायात्रा पर पथराव के बाद जला दीं 40 गाड़ियां, धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts