
नूंह/भरतपुर. हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इसका असर राजस्थान में भी दिखना शुरू हो गया है। राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी, कामां, सीकरी में बुधवार सुबह 6 बजे तक नोटबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। संभागीय आयुक्त सांवरमल ने बताया कि हरियाणा के मेवात में नूह जिले में दो गुटों में विवाद के बाद हुई आगजनी पथराव की घटना को लेकर जिले में भी कानून व्यवस्था असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ी जा सकती है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेटबंदी की गई है। ऐसे में 2G से लेकर 5G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन छोड़कर अन्य सभी माध्यमों की इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
मोनू मानेसर को तलाश कर रही है भरतपुर पुलिस
गौरतलब है कि 1 अगस्त को हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें मोनू मानेसर ने अपनी टीम के साथ शामिल होने का दावा किया था। यह वही मोनू मानेसर है जिसे भरतपुर की पुलिस नासिर और जुनैद हत्याकांड में तलाश कर रही है। अब इस पूरी घटना को लेकर भरतपुर और हरियाणा के मेवात इलाकों में अलर्ट भी जारी किया है।
नासिर और जुनैद को हरियाणा में जला दिया था जिंदा
आपको बता दें कि करीब 4 महीने पहले गौ तस्करी के चक्कर में भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद को हरियाणा में गाड़ी में ही जिंदा जला दिया गया था। वहीं इस मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था।जो खुद को गोसेवक बताता है। सैकड़ों लोग उसकी टीम में भी शामिल है। हालांकि इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन मोनू मानेसर अभी भी फरार चल रहा है। बरहाल भरतपुर पुलिस संभावित स्थानों पर उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही है।
पहले भी हरियाणा और भरतपुर में हुआ था विवाद
यह पहला मामला नहीं है जब मोनू मानेसर को लेकर कोई विवाद हुआ हो इसके पहले जब हरियाणा में नासिर और जुनैद की हत्या की गई इस दौरान भी हरियाणा और भरतपुर दोनों में ही काफी विवाद भी हुआ था। उस दौरान भी कई इलाकों में नेट बंदी की गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।