25 लाख की कार में घूमता है ये बंदर, सांसद से इसकी गहरी दोस्ती...दिलचस्प है फ्रेंडशिप का राज

Published : Jul 31, 2023, 07:39 PM ISTUpdated : Jul 31, 2023, 07:40 PM IST
Monkey travels in car with MP

सार

सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बंदर की दोस्ती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह बंदर सांसद के साथ उनकी 25 लाख की कार में बैठकर सफर करता है।

सीकर (राजस्थान). धरना प्रदर्शन और सरकार की खिंचाई को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोडी लाल मीणा इन दिनों फिर से चर्चा में है, हालांकि इस बार कारण धरने, प्रदर्शन या सरकार की खिंचाई नहीं है, कारण एक छोटा बंदर है जो सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कंधे पर बैठता है, उनकी कार में मस्ती से घूमता है।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बंदर की दोस्ती के हो रहे चर्चे

किरोड़ी लाल मीणा ने इसके बारे में खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की है और लिखा है कि मैं अभिभूत हूं , क्योंकि बजरंगबली का मुझे आशीर्वाद मिला है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा और बंदर की दोस्ती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

आखिर यह बंदर आया कहां से और सांसद किरोडी लाल मीणा से कैसे दोस्ती हुई ?  

दरअसल रविवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा दौसा जिले में थे । इस दौरान जब अपने गांव में घूम रहे थे तो उनके कंधे पर एक वानर आकर बैठ गया। बाद में उसे साथ गाडी में बिठाकर दिल्ली स्थित अपने निवास पर ले गए। 

  • जानकारी के अनुसार उक्त वानर को करीब 2 माह पहले एक ट्रक चालक अपने साथ लेकर आया था। वह दौसा जिले के नांगल राजावतान कस्बे के समीप ही टिटोली टोल प्लाजा पर रात्रि को छोड़कर चला गया। जब से यह वानर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में लोगों के पास ही रहता है।    
  • रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद किरोड़ी लाल मीणा और इस बंदर की दोस्ती हो गई । यह बंदर कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के पास आकर उनके कंधे पर बैठ गया। इस पर सांसद ने उसे दुलार करते हुए अपनी गोदी में बिठाकर दिल्ली स्थित निवास पर ले गए। 
  • लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा कि सांसद के सिर पर कोई बैठा है, नहीं तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा इतने दबंग नेता है कि उनके आगे कोई नहीं टिकता, लेकिन अब एक बंदर उनके ऊपर बैठता है और मस्ती करता है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में करीब 30 लाख रूपए की कार ली है। इस ऑटोमेटिक कार में अब घूमने का चस्का बंदर को लग गया है।

वीडियो में देखिए सांसद किरोडी लाल और बंदर की दोस्ती

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद