
Rajasthan Coal Scam : राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक बड़े कोयला मिलावट घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सिरोही जिले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में लिप्त गिरोह को बेनकाब किया है। गिरोह अमेरिका से आयात किए गए शुद्ध पेटकोक कोयले में नकली कोयला डस्ट मिलाकर सीमेंट और स्टील उद्योगों को भारी चूना लगा रहा था।
डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर चल रही संगठित अपराध विरोधी मुहिम में यह बड़ी सफलता अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के नेतृत्व में मिली है। गिरोह के तार गुजरात से जुड़े हैं, जहां के माफियाओं ने पिंडवाड़ा-आबूरोड हाईवे पर एक बंद फैक्ट्री को कोयला मिलावट के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया।
मुखबिरों से मिली सूचना पर पता चला कि ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम देकर विदेशी कोयला उतारा जाता था और उसकी जगह नकली डस्ट कोयला ट्रकों में भर दिया जाता। असली कोयले को गिरोह अवैध रूप से बेचकर रोजाना 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमा रहा था।
पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद टेलर और निरीक्षक रामसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने थाना रोहिडा क्षेत्र में तुलसी होटल के पीछे स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से दो ट्रक, एक लोडर, डोजर मशीन और कोयले की सील तोड़ने का सामान जब्त किया गया। गुजरात के पाटन निवासी इरफान (32) को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में कबूला कि वे 5-7 हजार रुपये प्रति टन की दर से कोयला खरीदकर मिलावट कर फैक्ट्रियों को भेजते थे।
टीम की मेहनत लाई रंग इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद टेलर, निरीक्षक रामसिंह नाथावत, एएसआई बनवारीलाल, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। खासतौर पर रमेश कुमार की सूचना इस पूरे ऑपरेशन की नींव बनी। राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बड़े संगठित घोटाले को रोकने में सफलता हासिल की है, जिससे न केवल उद्योगों को हो रहे नुकसान पर रोक लगेगी बल्कि मिलावटखोरी के इस खतरनाक खेल का भी अंत होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।