गुजरात के सूरत इलाके से करीब 40 लोग जम्मू कश्मीर की बर्फीली वादियों में घुमने जा रहे थे। लेकिन राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा हो गया और सभी पैसेंजर अस्पताल पहुंच गए। वहीं एक टूरिस्ट की इस हादसे में मौत हो गई है।
सिरोही. राजस्थान के सिरोही शहर में आज सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्टेट हाइवे पर एक ट्रक और स्लीपर कोच बस में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हुई। इस टक्कर में बस में सवार एक महिला की मौत हो चुकी है और बारह से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हैं। सभी घायलों को नजदीक ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक धमाके ने सब तहस-नहस कर दिया
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलबार सुबह सिरोही जिले के शिवगंज थाना इलाके में हुआ। हादसे का शिकार होने वाली इस बस में टूरिस्ट सवार थे। सभी यात्री गुजरात से रवाना होकर जम्मू कश्मीर घुमने जा रहे थे, लेकिन यात्रियों को एक झटका लगा और ट्रक से टकरा गई। धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई।
लोहे की सीट कागज की तरह फटकर अलग हो गई...बस के उड़ गए परखच्चे
पुलिस ने बताया कि एएम पालडी क्षेत्र में हाइवे पर कृष्णा होटल के नजदीक से स्लीपर कोच बस गुजर रही थी। स्टेट हाइवे में इस जगह पर डीवाइडर नहीं था। सामने से एक ट्रक तेजी से आ रहा था। ट्रक ने अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और उकसे बाद सीधे सामने से आ रही बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोहे की मोटी शीट कागज की तरह फटकर अलग हो गई।
सूरत से जम्मू कश्मीर की बर्फीली वादियों में घुमने जा रहे थे यात्री
बस में आगे के हिस्से में बैठी तेरह सवारियां चोटिल हो गई। सभी लोग गहरी नींद में थे। हादसे में एक महिला की जान जा चुकी है। चार हन्य के पैर टूट गए हैं और बाकि का इलाज किया जा रहा है। सभी लोग गुजरात के सूरत इलाके से जम्मू कश्मीर की बर्फीली वादियों में घुमने जा रहे थे।