सिरोही में 27 दिन के बच्चे को कुत्तों द्वारा खाने का मामलाः हॉस्पिटल PMO को कर दिया एपीओ, नर्सिंग स्टाफ पर एक्शन

Published : Mar 03, 2023, 01:33 PM IST
मासूम

सार

राजस्थान के सिरोही शहर में एक सरकारी हॉस्पिटल के टीबी वार्ड में से 27 दिन के मासूम को कुत्तो द्वारा जान से मारने के मामले में सरकार ने ऐसा एक्शन लिया जो किसी ने नहीं सोचा था। हॉस्पिटल पीएमओ को किया APO तो एक नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ लिया एक्शन।

सिरोही (sirohi news). राजस्थान के सिरोही जिले में 27 दिन के बच्चे को कुत्तों के द्वारा खा लेने के मामले के बाद अब बड़ा बवाल हुआ है। जिस जिला अस्पताल से बच्चे को कुत्ते उठा ले गए थे उस अस्पताल के पीएमओ को अब एपीओ (Awaiting posting order) कर दिया गया है। उनकी जगह अस्पताल के ही एक चिकित्सक को प्रमोट कर फिलहाल पीएमओ का अतिरिक्त जार्च दिया गया है। इस घटना के बाद से सरकार पर लगातार दबाव था और अब सरकार ने इस मामले में पहले एक नर्सिंग स्टाफ और अब पीएमओ के खिलाफ एक्शन लिया है।

पति का इलाज कराने आई थी पत्नी के पास सो रहे बच्चे को ले गए कुत्ते

दरअसल सिरोही जिले में रहने वाले महेन्द्र मीणा सिलकोसिस बीमारी से पीडित था। वह चार पांच दिन पहले सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। देखभाल करने के लिए पत्नी भी साथ आई थी। बच्चे छोटे थे इस कारण तीनों बच्चों को भी अस्पताल ले आया गया था। बच्चों की उम्र पांच साल, तीन साल और 27 दिन थी। अस्पताल में बैड के नीचे ही महेन्द्र की पत्नी अपने तीन बच्चों केा लेकर सो रही थी। इसी दौरान देर रात अस्पताल में कुछ कुत्ते घुसे और 27 दिन के बच्चे को घसीटकर चुपचाप बाहर ले गए।

जब तक मां को समझ आया, सब हुआ खत्म

मां को जैसे ही चेत हुआ वह बाहर दौड़ी, लेकिन तब तक बच्चे सिर, कंधे, पेट और एक - एक हाथ पैर खा चुके थे। मां को सिर्फ एक हाथ और पैर ही मिला। अस्पताल में हंगामा हो गया। उसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पहुंचा। इस बवाल के बाद अब नर्सिंगकर्मी को निलंबित किया गया। अब पीएमाओ पर भी गाज गिरी है। कलक्टर सिरोही ने महेन्द्र मीणा को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

जानिए क्या होता है एपीओ

एपीओ का पूरा नाम Awaiting posting order है। यह किसी प्रकार की सजा नहीं है बल्कि जब किसी सरकारी कर्मचारी पर काम सहीं से नहीं करने की शिकायत दर्ज होती है तो उसे फिलहाल जहां काम कर रहा है वहां से हटाकर कहीं और पोस्टिंग दी जाती है। इसके दौरान जब तक वह वेटिंग में रहता है तब तक उसे किसी बड़े अधिकारी के अंडर काम करना होता है। जब तक वह किसी नई जगह पर अपनी पोस्टिंग नहीं ले लेता है तब तक वह वहीं काम करता है और ट्रांसफर ऑर्डर आने तक रोज काम करने आना होता है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के सरकारी अस्पताल से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबरः पति के इलाज के लिए आई महिला को गवांना पड़ा बच्चा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर