सिरोही (sirohi news). राजस्थान के सिरोही जिले से खबर है। सिरोही जिले में रहने वाला 11 महीने का एक बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला। वह परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान उसकी लाश एक कार के नजदीक मिली। वह कार घर के नीचे पोर्च में खड़ी हुई थी। पुलिस का कहना है कि घटना बेहद हैरान करने वाली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ।
रमजान के पावन महीने में खोया मासूम, परिवार में मचा हड़कंप
सिरोही जिले की कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली इकबाल का 11 महीने का बेटा हारून पोर्च में मृत मिला। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल भी गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला कि हारून परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। किसी को पता नहीं चला कि वह कैसे सीढ़ियों तक आ गया और उसके बाद उसकी लाश गैरेज में खड़ी कार के नजदीक मिली। रमजान के महीने में 11 महीने के बेटे को खोने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और उनकी मौत रहस्य बनी हुई है।
किस कंडीशन में गई जान उसमें सबको हो रही हैरानी
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल पका राम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अस्पताल से भी इस बारे में सूचना आई थी और बाद में उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई थी। बच्चे की मौत कैसे हुई यह तो दिख रहा है, लेकिन परिस्थितियां क्या थी वही जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हर एंगल से जांच की जा रही है फिर चाहे वो आपसी रंजिश का हो या हादसे का।
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है। रमजान के महीने में बच्चे को दफनाया गया है। फिलहाल परिजन सकते में है कि इतने से बच्चे की मौत किन परिस्थितियों में हो सकती है।
इसे भी पढ़े- अभी दूध के दांत भी नहीं आए और मासूम को ईश्वर ने अपने पास बुला लिया, माता-पिता के सामने ही जिंदा जल गई बेटी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।