सास बनने जा रहीं मंत्री स्मृति ईरानी: शादी से पहले आखिर दामाद को क्यों कहा-मेरे पति से बचकर रहना!

Published : Feb 08, 2023, 01:02 PM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 01:05 PM IST
smriti irani daughter shanelle irani wedding

सार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल भी राजस्थान में शादी करने जा रही हैं। वे नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी। खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 

नागौर. शाही शादियों के लिए पूरी दुनिया में फेमस रेगिस्तान की धरती यानि राजस्थान रॉयल वेडिंग के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद अब मोदी सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल भी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में 9 फरवरी को शादी करने जा रही हैं। 500 साल पुराने किले को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। बता दें कि शनेल जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं।

राजस्थान पहुंचा ईरानी परिवार

बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शनेल नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी। जहां गुरुवार को रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न होगी। शादी के लिए फोर्ट को 7 फरवरी से तीन दिन के लिए बुक किया गया है। सास बने जा रहीं कैबिनेट मंत्री और पति जुबिन ईरानी राजस्थान पहुंच चुके हैं। खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

स्मृति ईरानी ने पोस्ट करते हुए कहा-अर्जुन पागल फैमिली में स्वागत है...

राजस्थान में होने जा रही इस शाही शादी के बारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़े अलग तरीके से आम जनता को जानकारी दी। अपनी बेटी और दामाद को बधाई देते हुए स्मृति ईरानी ने पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अर्जुन को धमकी दी थी कि वह उनसे ही नहीं बल्कि उनके पति जुबिन ईरानी से भी बच कर रहे क्योंकि अर्जुन भल्ला के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है स्वागत है इस पागल फैमिली में।

जब स्मृति ईरानी ने दी ऑफिशियल चेतावनी

स्मृति ईरानी ने आगे लिखा- ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद तुमको ऑफिशियल चेतावनी दे दी गई है। खुश रहो शनेल ईरानी।

क्या करती हैं स्मृति ईरानी की बेटी, कौन हौं उनके होने वाले दामाद

स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल के होने वाले दूल्हे राजा अर्जुन भल्ला एक एनआरआई हैं जो कि कनाडा के रहने वाले हैं। उनका जन्म भी कनाडा में ही हुआ है। वहीं से उन्होंने स्थानीय यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। फिलहाल अर्जुन कनाडा में कई कंपनियों में लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी पेशे से वकील हैं। शनेल स्मृति के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें-दुल्हन बनने जा रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, कौन हैं कैबिनेट मंत्री का NRI दामाद...जानिए पूरी प्रोफाइल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी