
sonam raghuwanshi news : पिछले कुछ सालों से पति को मारने वाली पत्नियों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है । मेरठ की मुस्कान के बाद अब इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी का जिस तरीके से मर्डर किया उसने एक बार फिर हिलाकर रख दिया है। इस मौके पर जानते हैं राजस्थान की उन खतरनाक पत्नियों के बारे में जिन्होंने 350 पतियों के मर्डर किए हैं। राजस्थान में साल 2023 और 2024 में करीब ढाई हजार से ज्यादा मर्डर हुए हैं । उनमें 350 से ज्यादा मर्डर अवैध संबंध होकर लेकर हुए हैं ।
अलवर (2023) – शशि ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे पति इंद्रपाल का गला घोंटकर हत्या कर दी।
पाली (2023) – किरण ने प्रेमी भूपेंद्र के साथ मिलकर पति कचरूराम का गला काटा, लाश को बाइक पर घुमाया और सुनसान जगह जला दिया।
जयपुर (2024) – चंचल ने प्रेमी राकेश से जहर मंगवाकर पति प्रकाश को पिला दिया और शव ठिकाने लगाया।
बूंदी (2024) – रानी देवी ने भाई धनराज के साथ मिलकर अवैध संबंधों के शक में पति ओमप्रकाश का गला दबा दिया।
जोधपुर (2022) – सीमा ने पति चरण सिंह की कटर से 20 टुकड़े किए, क्योंकि वह समलैंगिक रिश्तों में थी और पति विरोध करता था।
बांसवाड़ा (2023) – पत्नी ने जीजा धनपाल के साथ मिलकर पति अरविंद को पीट-पीटकर मारा और घर में दफना कर टॉयलेट बना दिया।
भरतपुर (2022) – रीमा ने प्रेमी भूपेंद्र के साथ मिलकर पति पवन को मारा और लाश डबल बैड में छिपाकर वट सावित्री व्रत पर उसी पर बैठकर खीर-पूड़ी खाई।
इन सभी घटनाओं ने शादी के रिश्ते को ही नहीं, इंसानियत को भी झकझोर कर रख दिया है। चर्चाएं होने लगी हैं कि आखिर एक महिला जो प्यार और ममता की मूर्ति कही जाती है वह अपने ही सुहाग को इस तरह उजाड़ सकती हैं। हालांकि कई पति भी क्रूर होते हैं, जो अपनी जीवनसंगिनी की हत्याएं कर देते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।