
Special trains for Mathura on Janmashtami : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आते ही देशभर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी, और उससे पहले ही हजारों श्रद्धालु मथुरा और खाटूश्यामजी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना बना रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिससे भक्त अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोटा से एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 15 से 17 अगस्त के बीच प्रतिदिन चलेगी। कोटा से ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:10 बजे मथुरा पहुंचेगी। वापसी में मथुरा से शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर रात 9:10 बजे कोटा पहुंचेगी। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए खास है जो जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जन्मस्थली पर विशेष पूजा-अर्चना करना चाहते हैं।
BSF Recruitment: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बड़ा फैसला, अब होंगी नई भर्ती
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।