जन्माष्टमी पर रेलवे का तोहफा, मथुरा और खाटूश्याम के लिए चलाई सीधी स्पेशल ट्रेन

Published : Aug 14, 2025, 05:53 PM IST
Indian Railways

सार

Janmashtami Special Trains: जन्माष्टमी के अवसर पर रेलवे ने मथुरा के लिए कोटा से और खाटूश्यामजी के लिए दिल्ली से विशेष ट्रेनें चलाई हैं। कोटा-मथुरा ट्रेन 15 से 17 अगस्त तक चलेगी, जबकि दिल्ली-रींगस ट्रेन 14 से 16 अगस्त तक सेवा देगी।  

Special trains for Mathura on Janmashtami : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आते ही देशभर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी, और उससे पहले ही हजारों श्रद्धालु मथुरा और खाटूश्यामजी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना बना रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिससे भक्त अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।

मथुरा के लिए कोटा से स्पेशल ट्रेन 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोटा से एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 15 से 17 अगस्त के बीच प्रतिदिन चलेगी। कोटा से ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:10 बजे मथुरा पहुंचेगी। वापसी में मथुरा से शाम 4:15 बजे प्रस्थान कर रात 9:10 बजे कोटा पहुंचेगी। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए खास है जो जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जन्मस्थली पर विशेष पूजा-अर्चना करना चाहते हैं।

BSF Recruitment: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बड़ा फैसला, अब होंगी नई भर्ती

दिल्ली से रींगस (खाटूश्यामजी) के लिए विशेष सेवा 

  • खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शनों के लिए दिल्ली से भी एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन 14 से 16 अगस्त के बीच दिल्ली से चलेगी, जबकि रींगस से दिल्ली के लिए 15 से 17 अगस्त तक सेवा उपलब्ध होगी।
  • दिल्ली से चलने वाली ट्रेन रात 8:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:30 बजे रींगस पहुंचेगी।
  •  वहीं, रींगस से दिल्ली के लिए ट्रेन सुबह 5:05 बजे चलेगी और दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह मार्ग सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी रोड और गुरुग्राम होते हुए दिल्ली कैंट और सराय रोहिल्ला तक जाएगा।
  •  रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों में पर्याप्त कोच उपलब्ध कराए गए हैं और भीड़ के मद्देनजर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े जाएंगे।
  • यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने टिकट अग्रिम रूप से बुक करें ताकि अंतिम समय पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी