राजस्थान के भारत पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीगंगानगर शहर में एक बार फिर पड़ोसी देश की नापाक हरकत सामने आई है। यहां बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अरेस्ट किया है। आरोपी सीमा पर अवैध तरीके से आ रहे नशे का सामान लेने आया था।
श्रीगंगानगर (Sriganganagar news). राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने सीमा पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां एक ऐसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो इलाके में पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेने के लिए आया था। हालांकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए। अब बीएसएफ के अधिकारी आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
पंजाब से नशे की खेप लेने राजस्थान आया आरोपी
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जसवंतसिंह पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। जो पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेने के लिए गंगानगर के गांव 34 पीएस में आया था। उसके साथ दो अन्य युवक भी दे। जब गांव वालों ने उनकी एक्टिविटी देखी तो उन्होंने इसकी सूचना बीएसएफ को दी। ऐसे में तुरंत बीएसएफ की टीम गांव पहुंची जहां टीम को देखकर तस्कर भागने लगे। दो आरोपी तो मौके से फरार हो गए लेकिन जसवंत सिंह को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। आरोपी को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ करते हुए उसके गुट के लोगों के साथ ही नशे के सामान बेचने के ठिकानों का पता लगाने में लगी है।
नशे की अवैध तस्करी के लिए बॉर्डर का करते है उपयोग
वहीं यदि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान के रास्ते आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी राजस्थान में बॉर्डर इलाके से की जाती है। बकायदा कांटेक्ट होने के बाद डिलीवरी लेने वाले बॉर्डर के नजदीकी गांव में आते हैं जहां उन्हें पाकिस्तान से आए तस्कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई दे देते हैं।
हालांकि बीएसएफ लगातार ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाती रहती है। बीते 1 साल में राजस्थान में करीब 10 ऐसे तस्करों को पकड़ा है जो या तो डिलीवरी लेने आए थे या फिर पाकिस्तान से मादक पदार्थ लेकर उन्हें राजस्थान में सप्लाई करने आए थे।