बरसात बिगाड़ सकती है राजस्थान रॉयल्स का टॉप 4 में पहुंचने का गणित, राजस्थान में बारिश का अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर से बारिश होने की खबर सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि जयपुर में दोपहर बाद होने वाला IPL का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। राजस्थान रॉयल्स के अंतिम चार में पहुंचने का गणित बिगाड़ सकता है।

जयपुर (jaipur news). पूरे राजस्थान में धूल भरी हवाएं आंधी आंधी और तूफान के हालात बने हुए हैं। 70 फ़ीसदी जिलों में हल्की और तेज बारिश के आसार भी है। इन जिलों में जयपुर शहर भी शामिल है। जयपुर में आज आईपीएल का मैच खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का है। राजस्थान रॉयल्स को बैंगलुरू पर जीत दर्ज करनी है, तब जाकर अंतिम चार में पहुंचने की राह आसान हो सकेगी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के इन मंसूबों पर मौसम पानी फेर सकता है ।

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Latest Videos

रविवार 14 मई की दोपहर 2:00 बजे के बाद जयपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश की फोरकास्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर 2:00 बजे बाद से शाम 8:00 बजे तक जयपुर और आसपास के जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज और हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा दोपहर बाद तापमान 40 डिग्री से लेकर 42 डिग्री के बीच रह सकता है । हालांकि आज के बाद यानी 15 और 16 मई को तापमान में तीन से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है । आंधी और बारिश की गतिविधियों के कारण राजस्थान के कई शहरों में ऐसा हो सकता है।

इन शहरों में भीषण गर्मी की जताई संभावना

रविवार को दोपहर बाद जयपुर के अलावा जोधपुर , बीकानेर और शेखावटी क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम इसी अंदाज में रहेगा। जोधपुर और बीकानेर के संभाग में कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है और साथ में लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं। जयपुर समेत आसपास के कई शहरों में आज 25 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने का भी फोरकास्ट है । जयपुर का तापमान 42 डिग्री अधिकतम और 28 डिग्री न्यूनतम रहने के संभावना है।

राजस्थान रॉयल्स को प्ले ऑफ में पहुचने को यह मैच जीतना जरूरी

अब बात राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के अंकों की…अगर यह मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को बराबर के अंक मिल जाएंगे। यानी एक-एक अंक दोनों टीमों में बंट जाएगा। हालांकि मौसम के कारण प्रभावित होने वाले मैचों को 20-20 ओवर की जगह कम ओवर का भी कर दिया जाता है, लेकिन अगर एक भी बाँल नहीं फेंकी गई तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और यह 1 अंक राजस्थान रॉयल्स के लिए फाइनल तक पहुंचने की राह को बहुत मुश्किल कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश के कॉक्सबाजार और उत्तरी म्यांमार तट के पास चक्रवाती तूफान मोचा ने दी दस्तक, 200 kmph तक पहुंच सकती है हवा की रफ्तार, हो रही भारी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम