राजस्थान में डेयरी फार्म में भीषण हादसाः लोहे की जंजीरों में बंधी गाय और भैंसें जिंदा आग की भेट चढ़ी

Published : May 14, 2023, 01:10 PM IST
fire accident

सार

राजस्थान के जयपुर शहर में रविवार के तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक डेयरी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ वो अलग पर सबसे दुखदायक है फार्म में जंजीरों में बंधे मवेशी की जान नहीं बच पाई और वे जिंदा ही जल गए।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज तड़के हुए भीषण अग्निकांड में कई मवेशी जिंदा जल गए। दरअसल जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित एक डेयरी फॉर्म में आग लगने के कारण यह नुकसान हुआ। बांस और छप्पर से बना हुआ डेरी फॉर्म कुछ ही पलों में राख हो गया और जंजीरों से बंधे हुए मवेशी बचने की कोशिश में जान गवां बैठे। उनकी जंजीरों से बंधी हुई लाशें ही परिवार बरामद कर सका। दमकल भी करीब 2 घंटे देरी से पहुंच सकी। जब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। पूरा घटनाक्रम जयपुर के बस्सी इलाके का है।

डेयरी फार्म में एक ही जगह बंधे थे सभी मवेशी

दरअसल बस्ती इलाके में भटेरी गांव में स्थित गुर्जर मोहल्ले में यह सब कुछ हुआ। गुर्जर समुदाय के कुछ परिवार संयुक्त रूप से रह रहे हैं और परिवार का एक ही जगह पर बड़ा डेरी फार्म है। परिवार का दूध बेचने का ही काम है । इसी कारण वहां मवेशी भी बड़ी संख्या में है। पुलिस ने बताया कि हरनाथ गुर्जर, गंगा सहाय गुर्जर, रामजी लाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर और बद्री गुर्जर इन सभी लोगों के मवेशी एक ही जगह पर बंधे हुए थे।

जंजीरों में बंधे- बंधे ही मवेशियों को आ गई मौत

अचानक वहां छप्पर में आग लग गई। आंधी अंधड़ के कारण आग 10 मिनट में ही पूरे क्षेत्र में फैल गई। मवेशी लोहे की मोटी जंजीरों से बंधे हुए थे। आग से कमजोर हुआ छप्पर मवेशियों के ऊपर जा गिरा और चीखते चिल्लाते मवेशी जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि करीब 7 मवेशियों की मौत हो चुकी है और 3 से 4 मवेशी गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। उनका वही इलाज किया जा रहा है। मवेशियों में गाय और भैंसे है।

पुलिस का मानना है कि किसी तरह की चिंगारी के कारण यह आग लगी और तेज हवा के कारण यह आग विकराल रूप लेती चली गई । मवेशियों की मौतों के बाद परिवार में हंगामा मचा हुआ है । कुछ मवेशी तो कुछ महीनों पहले ही लाखों रुपयों में खरीदे गए थे।

इसे भी पढ़े- बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के वक्त घर में लगी आग, 4 बच्चे जिंदा जले, 5 बुरी तरह झुलसे, मिस्ट्री बनी कैसे और क्यों हुआ हादसा?‌

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी