राजस्थान से बड़ी खबर: ढाबा चलाने वाले भाइयों पर इनकम टैक्स की रेड, 2 करोड़ की कैश के साथ मिली अरबों की प्रॉपर्टी

राजस्थान में हाइवे पर ढाबा चलाने वाले के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। यहां से आयकर विभाग की टीम को करीब 2 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ अरबों रुपयों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए है। 12 घंटे से एक्शन में है आयकर विभाग के 40 अफसर।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 14, 2023 7:12 AM IST

जयपुर (jaipur news). हाईवे पर ढाबा चलाने वाले मालिक के पास जयपुर में करीब 2 करोड़ रुपए कैश मिला है। इसके अलावा अरबों रुपयों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इनकम टैक्स की टीम शनिवार दोपहर से लगातार सर्च कर रही है और देर रात तक सर्च में इस बारे में यह जानकारी मिली है। हालांकि इनकम टैक्स ने अभी इस मामले में ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। जयपुर के अलावा आसपास के शहरों में भी इनकम टैक्स का सर्च जारी है और जयपुर राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी आयकर विभाग की टीम अपना काम कर रही है।

हाइवे किंग के ढाबे में बरामद हुई करोड़ों की संपत्ति

दरअसल यह सब कुछ राजस्थान के कई शहरों में ढाबे चलाने वाले ग्रुप के हो रहा है। जयपुर में और अन्य कई शहरों में हाईवे पर होटल हाईवे किंग के नाम से ढाबे चलाने वाले यादव बंधुओं पर यह कार्रवाई की गई है । जयपुर के अजमेर रोड, सीकर रोड , शाहपुरा , बगरू में सर्च चल रही है। जानकारी मिली है कि जयपुर की सबसे महंगी जगह यानी की सी स्कीम और सिविल लाइंस में यादव बंधुओं ने करोड़ों रुपयों का बंगला बनाया है। इसमें बहुत मोटा पैसा इंटीरियर पर भी खर्च किया गया है। यह भी सामने आया है कि ब्लैक मनी से कई शोरूम खरीदे गए हैं और हाईवे पर प्राइम लोकेशन पर जमीने ली गई है। कई जमीने तो स्टाफ के नाम से भी लेना सामने आया है।

इनकम टैक्स के 40 अफसर लगे है काली कमाई पता करने में

ढाबे और होटल के अलावा अन्य शहरों में शोरूम के कारोबार में भी पार्टनरशिप की गई है। हरियाणा में यादव बंधुओं ने ढाबे और होटलों पर मोटा पैसा खर्च किया है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम जिसमें 40 अफसर और स्टाफ है वह लोग पूरी काली कमाई का गणित लगा रहे हैं । जयपुर और आसपास के शहरों में करीब 10 से ज्यादा होटल और ढाबे हैं , जो हाईवे किंग के नाम से चल रहे हैं ।इनमें सैकड़ों लोगों का स्टाफ काम कर रहा है।

इसे भी पढ़े- हरियाणा के SHO की दर्दनाक मौत, रेड करने गई थीं महाराष्ट्र...लेकिन जिंदा नहीं लौटी, याद में रो रहा पूरा थाना

Share this article
click me!