गजब हो गया: इधर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, उधर बीजेपी में गए बड़ी पार्टी के अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। लेकिन वोटिंग के पहले नेताओं के एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है। अब राजस्थान में आचार संहिता लगने से कुछ पहले एक बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही बीजेपी में शामिल हो गए।

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब राजस्थान में चुनावी बिसात पूरी तरह से बिक चुकी है। चुनाव के पहले नेताओं के एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच राजस्थान में तीसरा मोर्चा कहे जाने वाले संगठन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने ही पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इससे पहले पार्टी के ही नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था। पुखराज गर्ग ने राजधानी जयपुर में भाजपा कार्यालय में पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान सीपी जोशी राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।

बीजेपी में शामिला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो

Latest Videos

आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो राजस्थान में हनुमान बेनीवाल है। जो हाल ही में नागौर के खींवसर से चुनाव जीतकर विधायक भी चुने गए। हालांकि अब देखना होगा कि पार्टी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में किन्हे अपना प्रत्याशी बनाती है।

राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में है इनकी लोकप्रियता

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। अब लोकसभा में यह गठबंधन रहेगा या नहीं इस पर पार्टी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में पार्टी नेताओं की काफी लोकप्रियता है। करीब तीन से चार सीट विधानसभा चुनाव में ऐसी थी जहां इनका मतदान प्रतिशत काफी ज्यादा था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा