
जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब राजस्थान में चुनावी बिसात पूरी तरह से बिक चुकी है। चुनाव के पहले नेताओं के एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच राजस्थान में तीसरा मोर्चा कहे जाने वाले संगठन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने ही पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इससे पहले पार्टी के ही नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था। पुखराज गर्ग ने राजधानी जयपुर में भाजपा कार्यालय में पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान सीपी जोशी राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।
बीजेपी में शामिला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो
आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो राजस्थान में हनुमान बेनीवाल है। जो हाल ही में नागौर के खींवसर से चुनाव जीतकर विधायक भी चुने गए। हालांकि अब देखना होगा कि पार्टी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में किन्हे अपना प्रत्याशी बनाती है।
राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में है इनकी लोकप्रियता
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। अब लोकसभा में यह गठबंधन रहेगा या नहीं इस पर पार्टी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में पार्टी नेताओं की काफी लोकप्रियता है। करीब तीन से चार सीट विधानसभा चुनाव में ऐसी थी जहां इनका मतदान प्रतिशत काफी ज्यादा था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।