दिल्ली से चोरी वाली कार राजस्थान में मिली, शीशे पर चिपके मिले 3 पेपर

बीकानेर में एक चोरी की कार मिली, जिसके शीशे पर चोरों ने माफ़ीनामा और कार मालिक की जानकारी चिपका रखी थी। दिल्ली से चोरी हुई यह कार 450 किलोमीटर दूर बीकानेर में कैसे पहुँची, पुलिस इसकी जाँच कर रही है।

जयपुर: सड़क किनारे खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की नंबर प्लेट गायब थी, लेकिन आगे और पीछे के शीशे पर तीन कागज चिपके हुए थे। इन कागजों पर कार के असली मालिक की जानकारी लिखी थी। पुलिस का मानना है कि कार चुराने वालों ने ही इसे पार्क करके कागज चिपकाए होंगे। इतने “ईमानदार” चोर देखकर पुलिस भी हैरान है।

राजस्थान में जयपुर-बीकानेर हाईवे पर एक होटल के पास कार खड़ी थी। पीछे के शीशे पर दो और आगे के शीशे पर एक कागज चिपका था। एक स्थानीय निवासी ने कागज पढ़कर पुलिस को सूचना दी। एक कागज पर लिखा था, "यह कार दिल्ली के पालम से चोरी हुई है।" कार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर नीचे "सॉरी" भी लिखा था। इसी जानकारी से पुलिस को कार के बारे में पता चला। पास ही एक और कागज पर "आई लव माय इंडिया" लिखा था।

Latest Videos

तीसरे कागज पर लिखा था, "यह कार दिल्ली से चोरी हुई है, कृपया पुलिस को सूचित करें, अर्जेंट।" लिखे नंबर से पुलिस ने कार के मालिक का पता लगाया। दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी ने 10 अक्टूबर को स्थानीय थाने में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। यही कार 450 किलोमीटर दूर बीकानेर में मिली।

पुलिस का मानना है कि कार किसी अपराध में इस्तेमाल के बाद छोड़ दी गई होगी। दिल्ली पुलिस की टीम मालिक के साथ बीकानेर पहुँची और कार की जाँच की। बीकानेर पुलिस ने कार दिल्ली पुलिस को सौंप दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जिसमें कार के अपराध में इस्तेमाल की भी जाँच शामिल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?