दौसा का गजब केस: युवक ने अधिकारियों से कहा- सर, मेरी शादी करवा दो, जबरदस्त है दुल्हन की क्वालिटी वाली शर्त

राजस्थान के दौसा से अजब गजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक राहत शिविर में पहुंचा था,  अधिकारियों को लेटर देते हुए कहा-सर मेरी शादी करवा दो...30 साल की उम्र हो गई है, अभी दुल्हन नहीं मिली, गोरी-पतली, सुंदर और तीस साल की होनी चाहिए…इतनी मदद कर दीजिए।

दौसा (राजस्थान). सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। करीब छह करोड़ लोग चालीस दिनों में ही इन राहत कैंपों में राहत पा चुके हैं। लेकिन इस बीच अब दौसा जिले से बड़ी खबर आ रही है। महंगाई राहत कैंप में एक कुंवारा अपने लिए पत्नी मांगने पहुंच गया। उसने लैटर दिया और अधिकारी ने इस लैटर को साइन कर निचले कर्मचारी को भेज दिया। बताया जा रहा है कि निचले कर्मचारी ने दुल्हन भी उपलब्ध करा दी। इस पूरी घटना के दो लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें अधिकारियों के साइन और मोहर लगी हुई है। हांलाकि आज उस शख्स सकी तलाश की जा रही है जिसने लैटर लिखा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।

दौसा में जनसुनवाई में पहुंचा था युवक...

Latest Videos

दरअसल. सिकराय कस्बे मं स्थित बहरावंडा तहसील के तहसीलदार हरीकिशन सैनी के साइन का यह लैटर वायरल हो रहा है। तहसील में लगे एक राहत कैंप में शनिवार को यह लैटर आया। स्थानीय निवासी कल्लू महावर के नाम से इस लैटर में लिखा गया था कि मैं 40 साल का हूं और सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी में रहता हूं। उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं, मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं। घर पर कार्य करने में असमर्थ हूं इ​सलिए घरेलू कार्य करने और उसकी सहायता के लिए पत्नी की आवश्यकता है। साथ ही पत्नी के लिए चार शर्तें भी लैटर में लिखी गई जिसमें लिखा गया है वह सुंदर सुशील हो। तीस से चालीस साल के बीच हो। गोरी और पतली हो एवं गृह कार्य में अग्रणी हो। अब सबसे बड़ी बात कि इस लैटर को कार्रवाई के लिए तहसीदार ने साइन कर ओर मुहर लगाकार पटवारी को रेफर कर दिया। लिखा कि कमेटी बनाई जाए और उक्त शख्स की मदद की जाए। यह लैटर रविवार को वायरल हुआ और अब खबरों में आ गया।

आज दूसरा लेटर वायरल हो रहा....

आज दूसरा लैटर भी वायरल हो रहा है। लेटर में लिखा है कि कल्लू जी को एक युवती की फोटो दिखाई गई। उस युवती को भी कल्लू जी की फोटो दिखा दी गई। युवती पत्नी बनने के लिए तैयार है। चाय पर दोनो को बुलाने का काम पटवारी को दिया गया है। इस लैटर में राहत कैंप प्रभारी के साइन बताए जा रहे हैं। उधर तहसीलदार हरीकिशन का कहना है कि यह सब कुछ समाज कंटकों के द्वारा कराया गया है। उक्त व्यक्ति को तलाशा जा रहा है और उसकी जांच पडताल की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts