मजदूरों ने मजदूरी के रुपए मांगे तो मालिक बना गया जल्लाद, बरसा दिए दनादन कोड़े, देखें झुंझुनू का वायरल VIDEO

Published : Jun 04, 2023, 08:57 PM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 09:00 PM IST
laborer beaten by owner

सार

राजस्थान के झुंझुनू शहर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को मालिक से अपनी मजदूरी मांगना भारी पड़ गया। मजदूरी के बजाए मालिक ने बरसा दिए हंटर और कोड़े। घटना का शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। देखें वीडियो।

झुंझुनू (jhunjhunu news). राजस्थान के झुंझुनू जिले का यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। झुंझुनू जिले में कुछ मजदूरों ने अपने मालिक से मजदूरी का रुपया मांगा तो मालिक ने रुपया देने की जगह उन्हें हंटर और कोड़ों से पीट दिया। एक मजदूर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन चार मजदूरों के साथ इसी तरह से मारपीट की गई है। सबसे बड़ी बात पुलिस ने इस मामले में मजदूरों को कोई सहायता नहीं दी है। मामला झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना इलाके का है।

झुंझुनू के सिंघाना थाने का पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूमोली गांव में इंट का भट्टा है। ईटों के भट्टे का मालिक उत्तर प्रदेश के सीतापुर और अलीगढ़ के रहने वाले कई लोगों को काम पर रख रखा है। यह लोग कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं और अपना परिवार को भी यही रख रहे हैं। कुछ दिनों से मालिक और मजदूरों के बीच में मजदूरी नहीं देने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते जब मजदूर अपने मालिक के खिलाफ शिकायत लेकर सिंघाना थाने में गए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए बगैर परिवारों को भगा दिया। बाद में वे लोग हाईवे पर बैठ गए। हाईवे कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से भी लोगों को खदेड़ दिया। बाद में जब मामला बढ़ता नजर आया तो अधिकारियों के दबाव में पुलिस ने ईट भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

काम करवाने के बाद मालिक ने नहीं दी मजदूरी

इस बीच शनिवार शाम भट्टा मालिक ने और उसके साथियों ने कुछ मजदूरों के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। उन्हें कोड़े और हंटर से मारा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद और चौतरफा दबाव बनने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और रविवार के दिन ईट भट्टा मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि कई महीनों से उनका मेहनताना नहीं दिया गया है ना ही उन्हें गांव जाने दिया जा रहा है।

उधारी के चलते दुकानदारों ने नहीं दिया सामान, भूखों मरने लगा परिवार

परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ रही है। स्थानीय दुकानदार पहले उधार में सामान दे देते थे, लेकिन उधर ज्यादा होने के कारण उन्होंने भी सामान देना बंद कर दिया है। ईट भट्टा मालिक से शुक्रवार और शनिवार दोपहर को भी इस बारे में मजदूरों से बात की, लेकिन मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया। मालिक पर दबाव बना तो उसने मारपीट शुरू कर दी। अब पुलिस मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा दिलाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- प्यासे कछुए को पानी पिला रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चीखें निकल गईं, देखें वायरल वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी