मजदूरों ने मजदूरी के रुपए मांगे तो मालिक बना गया जल्लाद, बरसा दिए दनादन कोड़े, देखें झुंझुनू का वायरल VIDEO

राजस्थान के झुंझुनू शहर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर को मालिक से अपनी मजदूरी मांगना भारी पड़ गया। मजदूरी के बजाए मालिक ने बरसा दिए हंटर और कोड़े। घटना का शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। देखें वीडियो।

झुंझुनू (jhunjhunu news). राजस्थान के झुंझुनू जिले का यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। झुंझुनू जिले में कुछ मजदूरों ने अपने मालिक से मजदूरी का रुपया मांगा तो मालिक ने रुपया देने की जगह उन्हें हंटर और कोड़ों से पीट दिया। एक मजदूर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन चार मजदूरों के साथ इसी तरह से मारपीट की गई है। सबसे बड़ी बात पुलिस ने इस मामले में मजदूरों को कोई सहायता नहीं दी है। मामला झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना इलाके का है।

झुंझुनू के सिंघाना थाने का पूरा मामला

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूमोली गांव में इंट का भट्टा है। ईटों के भट्टे का मालिक उत्तर प्रदेश के सीतापुर और अलीगढ़ के रहने वाले कई लोगों को काम पर रख रखा है। यह लोग कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं और अपना परिवार को भी यही रख रहे हैं। कुछ दिनों से मालिक और मजदूरों के बीच में मजदूरी नहीं देने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते जब मजदूर अपने मालिक के खिलाफ शिकायत लेकर सिंघाना थाने में गए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए बगैर परिवारों को भगा दिया। बाद में वे लोग हाईवे पर बैठ गए। हाईवे कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से भी लोगों को खदेड़ दिया। बाद में जब मामला बढ़ता नजर आया तो अधिकारियों के दबाव में पुलिस ने ईट भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

काम करवाने के बाद मालिक ने नहीं दी मजदूरी

इस बीच शनिवार शाम भट्टा मालिक ने और उसके साथियों ने कुछ मजदूरों के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। उन्हें कोड़े और हंटर से मारा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद और चौतरफा दबाव बनने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और रविवार के दिन ईट भट्टा मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि कई महीनों से उनका मेहनताना नहीं दिया गया है ना ही उन्हें गांव जाने दिया जा रहा है।

उधारी के चलते दुकानदारों ने नहीं दिया सामान, भूखों मरने लगा परिवार

परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ रही है। स्थानीय दुकानदार पहले उधार में सामान दे देते थे, लेकिन उधर ज्यादा होने के कारण उन्होंने भी सामान देना बंद कर दिया है। ईट भट्टा मालिक से शुक्रवार और शनिवार दोपहर को भी इस बारे में मजदूरों से बात की, लेकिन मालिक ने कोई जवाब नहीं दिया। मालिक पर दबाव बना तो उसने मारपीट शुरू कर दी। अब पुलिस मजदूरों को उनकी मेहनत का पैसा दिलाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- प्यासे कछुए को पानी पिला रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चीखें निकल गईं, देखें वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM