राजस्थान की SBI बैंक में हो गया कांडः लॉकर से साफ हो गए 40 लाख रु. के गहने, पाई पाई जमा कर बनवाए थे जेवर

Published : Jun 04, 2023, 07:34 PM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 09:04 PM IST
crime in rajasthan

सार

हैरान करने वाला मामला राजस्थान के अजमेर शहर से सामने आया है। यहां एसबीआई बैंक के लॉकर से सोने के गहनों का बॉक्स चोरी होने की घटना हुई है। चोरी हुई बॉक्स में रखी ज्वेलरी की कीमत 40 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। पीड़िता ने दर्ज कराया केस।

अजमेर (ajmer news). एसबीआई बैंक की राजस्थान में सैकड़ों शाखाएं हैं । राजस्थान में इस बैंक में करीब 35 लाख से ज्यादा लोगों के बैंक खाते हैं। लेकिन इसी बैंक को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैंक में लॉकर से सोने का बक्सा चोरी हो गया। इस बक्से में सोने के जेवर थे । जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा है। 70 साल की महिला ने इस मामले में अजमेर जिले के क्लॉक टावर थाने में केस दर्ज कराया है। पहले तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में जब महिला ने पुलिस को सबूत दिखाएं तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित SBI ब्रांच में हुई वारदात

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बताया कि नवाब का बेड़ा क्षेत्र में रहने वाली 70 साल की बेबी जेठमलानी के साथ यह घटना हुई है । बेबी का कहना है कि 10 फरवरी को आखरी बार वह अपने एसबीआई बैंक की ब्रांच में गई थी। यह ब्रांच डिग्गी बाजार क्षेत्र में स्थित है, इस ब्रांच में बेबी जेठमलानी का कई सालों से बैंक खाता और लॉकर है।

बैंक पहुंच महिला ने लॉकर खुलवाया तो उड़ गए होश

पीड़िता ने बताया कि 10 फरवरी के बाद 2 जून को गहनों की जरूरत पड़ी तो वह फिर से बैंक पहुंची। उन्होंने बैंक का लॉकर खोला तो उसमें दो बक्से में से एक बॉक्स गायब मिला। जिस बक्से में जेवर रखे थे वह बक्सा नहीं मिला तो बैंक प्रबंधन से इसकी सूचना दी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने कोई मदद नहीं की। बाद में अब पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है और केस दर्ज कराया गया है।

सालों से पाई पाई जोड़ महिला ने बनवाई ज्वेलरी

बेबी ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में काम करती थी । कई सालों की मेहनत के बाद सोने के कंगन। झुमके , ब्रेसलेट , हार , सोने की गिन्निया बनवाई थी ताकि रिटायरमेंट के बाद यह सब कुछ काम आ सके। लगभग हर कुछ महीनों में बेबी अपने लॉकर की सार संभाल भी कर रही थी , लेकिन उसके बावजूद भी लॉकर में रखा हुआ सोने का बक्सा चोरी हो गया।

दो चाबी से खुलता है लॉक फिर भी चोरी हो गए गहनें

पुलिस ने बताया कि बैंक प्रबंधन और ग्राहक दोनों साथ मिलकर चाबियां लगाते हैं तब जाकर बैंक का लॉकर खुलता है। इस मामले में बिना चाबी के ही बैंक लॉकर खोलने की सूचनाएं आ रही है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: बैंक के कैश केबिन में घुसकर 2.95 लाख रुपए की चोरी, महज 20 सेकेंड में अंजाम दी गई पूरी घटना, देखें CCTV Video

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी