कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कुछ देर पहले ही बेटे से मिलकर घर लौटे थे पिता

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र यूपी से जेईई की तैयारी करने के लिए 6 महीने पहले कोटा आया था। 

कोटा। कोटा में फिर से सुसाइड का एक मामला सामने आया है। यूपी से जेईई की तैयारी करने आए एक युवक ने यहां मौत को गले लगा लिया। युवक ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे से मिलने के बाद उसके पिता कुछ देर पहले ही घर के लिए रवाना हुए थे। कोटा जिले में सात महीने में यह 20वां सुसाइड केस है। 

बेटे से मिलने कोटा आए थे पिता
बेटे को अपने कैरियर पर ध्यान देने के बारे में समझाने के लिए पिता यूपी से कोटा आए थे। यहां बेटे से मिलकर काफी देर बातचीत की। बेटे को भविष्य पर ध्यान देने के लिए समझाया। इसके बाद वापस लौटने के लिए गाड़ी ली और रवाना हो गए। कुछ देर बाद ही बेटे ने सुसाइड कर लिया। पिता को बीच रास्ते में सूचना मिली तो रोते-बिलखते वे वापस लौटे। मामला कोटा जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर का है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 7 दिन पहले ही 17 साल का पुष्पेंद्र नीट की तैयारी करने आया था

टेस्ट में कम नंबर आने पर था परेशान
जवाहर नगर थाना पुलिस ने बताया कि 17 साल का मनीष प्रजापत यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था। छह महीने पहले जेईई की तैयारी करने के लिए कोटा आया था। वह एक हॉस्टल में रह रहा था। पता चला कि कुछ दिन पहले कोचिंग में हुए टेस्ट में उसके नंबर कम आए थे जिससे पढ़ाई से उसका मन उखड़ने लगा था।

ये भी पढ़ें. सुसाइड़ सिटी बना कोटा: एक और छात्र ने की खुदकुशी, इस स्टूडेंट ने चुनी सबसे ज्यादा खतरनाक मौत

बेटे को पढ़ाई के लिए पिता ने समझाया
पिता अपने बेटे से मिलने गुरुवार को ही कोटा आए थे। दोपहर में कुछ घंटे बेटे के साथ बिताए और उसे समझाया कि पढ़ाई पर ध्यान दो। शाम को वह वापस यूपी के लिए रवाना हो गए। रास्ते से बेटे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। बाद में हॉस्टल के केयर टेकर को फोन किया। केयर टेकर वहां गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर वह अंदर गया तो मनीष फंदे पर लटका मिला। 

पिता यूपी जा रहे थे रात में ही वापस कोटा पहुंचे। बोले बेटे को इतना बुरा लगेगा नहीं सोचा था। आज पुलिस ने मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराया है और पिता के हवाले कर दिया। बेटे की लाश लेकर पिता यूपी रवाना हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं