
राजस्थान में 12वीं का बोर्ड रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिया गया। रिजल्ट में सामान्य परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया। उन्होंने अपनी सफलता का राज भी बताया।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद इस बार राजस्थान में अव्वल आने वाले छात्रों की संख्या पिछले सालों की तुलना में ज्यादा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है इस बार उन्होंने सीबीएसई की तर्ज पर परिणाम जारी किए हैं और कॉपियां भी इसी अनुसार चेक की है । बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले अधिकतर बच्चों में मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास वर्ग के हैं। 99% अंक अर्जित करने वाले छात्र और अव्वल आने वाली दूसरी छात्रा ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। छात्रा ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूर हैं। उसने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की है।