लाखों नौकरी छोड़ यूट्यूब से सीखी खेती और करोड़पति बन गया ये युवा किसान

Published : Dec 28, 2024, 10:13 AM IST
Rajasthan Lekhram Yadav

सार

राजस्थान के कोटपूतली के लेखराम यादव ने प्राकृतिक और हाईटेक खेती से सफलता की मिसाल पेश की है। 500 एकड़ में खेती कर सालाना 12 करोड़ रुपए का टर्नओवर।

कोटपूतली। राजस्थान में खेती के बारे में कहा जाता था कि इससे घर चलाना मुश्किल है, लेकिन कोटपूतली के लेखराम यादव ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। एमएससी तक पढ़ाई करने के बाद लेखराम ने गुड़गांव में नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज में नौकरी की। वहां 6 साल तक काम करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनका असली मकसद खेती करना है।

यूट्यूब से सीखी खेती, बनी सफलता की कहानी

नौकरी छोड़कर लेखराम अपने गांव लौट आए और यूट्यूब से प्रेरणा लेकर एलोवेरा की खेती शुरू की। शुरुआती नुकसान के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्राकृतिक खेती की ओर रुख किया। उन्होंने बिना केमिकल के सब्जियां और फल उगाना शुरू किया। आज लेखराम 500 एकड़ में खेती करते हैं और उनका सालाना टर्नओवर करीब 12 करोड़ रुपए है।

अग्निहोत्र प्रक्रिया से बेहतर खेती

लेखराम प्राकृतिक खेती के लिए अग्निहोत्र प्रक्रिया को महत्वपूर्ण मानते हैं। इसमें मिट्टी, जल, वायु, अग्नि और आकाश का सही संतुलन बनाकर खेती की जाती है। इससे उपज की गुणवत्ता बेहतर होती है और जमीन की उर्वरता भी बनी रहती है।

किराए पर ली जमीन से बढ़ाया व्यवसाय

लेखराम बताते हैं कि उन्होंने अपनी जमीन के साथ-साथ किराए पर भी जमीन लेकर खेती का विस्तार किया। अब वह फलों और सब्जियों के साथ आयुर्वेदिक औषधियां, लैब और गौशाला भी चला रहे हैं। उनका मानना है कि प्राकृतिक खेती से कोई भी अच्छा मुनाफा कमा सकता है, बशर्ते मेहनत और धैर्य बनाए रखें।

किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने लेखराम

लेखराम की सफलता उन किसानों के लिए प्रेरणा है, जो प्राकृतिक और आधुनिक तकनीकों के जरिए खेती को लाभदायक बनाना चाहते हैं। उनके मॉडल ने यह साबित कर दिया है कि खेती केवल जीविका का साधन नहीं, बल्कि बड़ी सफलता की राह भी बन सकती है। लेखराम का कहना है कि प्राकृतिक खेती कोई भी कर सकता है और इसके जरिए वह अच्छा मुनाफा भी कमा सकता है। हालांकि इसके लिए किसान को लगातार अपनी मेहनत जारी रखनी पड़ेगी।

 

ये भी पढ़े…

राजस्थान में सर्दी का कहर: ओलावृष्टि, कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम,फसलें नष्ट

राजस्थान में कुत्ते का मंदिर? भगवान की तरह होती है पूजा, रहस्यमयी है कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर