पिता की कैंसर से मौत, मां ने मनरेगा में मजदूरी करके पढ़ाया, अब बेटा बना बड़ा अफसर

कहते हैं सपना देखो तो उसे पूरा करने के लिए दिनरात मेहनत करो तभी वो हकीकत बनता है। कुछ ऐसी की हानी है राजस्थान के झुंझुनू में  रहने वाले होनहार बेटे शुभम की। जिसकी पिता की मौत हो गई, मां ने मजदूरी करके पढ़ाया…वही बेटा आज बड़ा अफसर बन गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 26, 2024 5:27 AM IST

झुंझुनू. शुभम नरवाल, यह नाम सोशल मीडिया में काफी ज्यादा चर्चा में है। क्योंकि हाल ही में इसका नेवी में ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। अब इसका नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में इसलिए है क्योंकि जिन हालातों में प्रयास करके यह ऑफिसर बना है उनमें लोग ठीक से जी भी नहीं सकते हैं।

फौज में जाने का था सपना...लेकिन पिता की हो गई मौत

शुभम मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले की खेतड़ी तहसील के बाडलावास गांव के रहने वाले हैं। जिसके पिता की 2015 में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। उस दौरान शुभम 5वीं कक्षा में पढ़ रहा था। इसका हमेशा से मन फौज में नौकरी करने का था। उसने एनडीए की तैयारी करनी थी। आखिरकार घरवालों से जिद करके शुभम ने घर से करीब 15 किलोमीटर दूर इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन लिया।

मां ने मनरेगा में मजदूरी करके बेटे को पढ़ाया...

शुभम की मां ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए न केवल खेतों में काम किया बल्कि मनरेगा में जाकर मजदूरी में की लेकिन अपने बेटे को पढ़ाया। बेटा शुभम एनडीए की कोचिंग करने चंडीगढ़ गया लेकिन फीस के 3 हजार रूपए नहीं होने के चलते वह घर आ गया।

यूट्यूब पर वीडियो देखकर की पढ़ाई...

शुभम ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर तैयारी करना शुरू कर दिया। आखिरकार उसे सफलता भी मिल गई। अब शुभम की सफलता की कहानी को रिटायर्ड मेजर जनरल ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। जिसके बाद से लगातार शुभम के संघर्ष की चर्चाएं हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM मोदी के खिलाफ क्यों दर्ज हो गई FIR, क्या है वो मामला
Om Birla vs K. Suresh : बिगड़ता दिखा के सुरेश का खेल, Rahul Gandhi ने संभाला मोर्चा, दिखेगा मैजिक ?
PM Modi-Rahul Gandhi ने एक-दूसरे से मिलाया हाथ, फिर ओम बिरला को ले गए कुर्सी तक
‘विपक्ष भी जनता की आवाज...’Rahul Gandhi की ओम बिरला को बधाई
ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एक सूरमा, कोई डॉ-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC