छोटे से गांव की लड़की ने 6 महीने में हासिल की 3 सरकारी नौकरी, गजब किस्मत पाई...

Published : Mar 31, 2024, 11:15 AM ISTUpdated : Mar 31, 2024, 11:16 AM IST
Rajasthan News

सार

एक सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा सालों मेहनत करते हैं, फिर भी सफलता नहीं मिलती है। लेकॆिन राजस्थान की एक ऐसी होशियार लड़की है, जिसने 6 महीने की मेहनत में तीन-तीन सरकारी नौकरी हासिल की है। आइए जानते हैं उसकी कामयाबी के राज…

जयपुर. राजस्थान के गांवों की लड़कियां अब केवल खेती के मामले में ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरियों के मामले में भी लड़कों से आगे निकल चुकी है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी के गांव रिनाऊ की कल्पना बिरदा ने....जो 6 महीने में तीन सरकारी नौकरी लग चुकी है। वह एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखती है जिसने पहले तो सीएचएसएल में का की नौकरी हासिल की और दूसरी परीक्षा पास करने पर उसे ऑडिटर का पद मिला और अब वह सीजीएसटी में इंस्पेक्टर बन चुकी है।

पिता विदेश में करते हैं नौकरी

कल्पना तीन बहनों में सबसे बड़ी है। जिसने वनस्थली विद्यापीठ में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर लक्ष्मणगढ़ में आकर बीएड की डिग्री हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसने सरकारी नौकरी की तैयारी करना शुरू कर दिया। कल्पना के पिता महिपाल विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। और उनकी मां खेत के अलावा घर का काम भी देखती है। अब सिलेक्शन होने के बाद उनके घर पर बधाइयों का दौर जारी है।

तीन-तीन नौकरी पाने वाली कल्पना ने बताए सफलता के मंत्र

कल्पना बताती है कि उसमें पहले तो कुछ दिनों तक दिल्ली में कोचिंग की और इसके बाद घर पर सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया। उसने पढ़ाई के साथ-साथ लगातार रिवीजन भी जारी रखा। कल्पना का कहना है कि रिवीजन के बूते ही आज वह आज इस मुकाम तक पहुंची है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी