एक सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा सालों मेहनत करते हैं, फिर भी सफलता नहीं मिलती है। लेकॆिन राजस्थान की एक ऐसी होशियार लड़की है, जिसने 6 महीने की मेहनत में तीन-तीन सरकारी नौकरी हासिल की है। आइए जानते हैं उसकी कामयाबी के राज…
जयपुर. राजस्थान के गांवों की लड़कियां अब केवल खेती के मामले में ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरियों के मामले में भी लड़कों से आगे निकल चुकी है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी के गांव रिनाऊ की कल्पना बिरदा ने....जो 6 महीने में तीन सरकारी नौकरी लग चुकी है। वह एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखती है जिसने पहले तो सीएचएसएल में का की नौकरी हासिल की और दूसरी परीक्षा पास करने पर उसे ऑडिटर का पद मिला और अब वह सीजीएसटी में इंस्पेक्टर बन चुकी है।
पिता विदेश में करते हैं नौकरी
कल्पना तीन बहनों में सबसे बड़ी है। जिसने वनस्थली विद्यापीठ में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर लक्ष्मणगढ़ में आकर बीएड की डिग्री हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसने सरकारी नौकरी की तैयारी करना शुरू कर दिया। कल्पना के पिता महिपाल विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। और उनकी मां खेत के अलावा घर का काम भी देखती है। अब सिलेक्शन होने के बाद उनके घर पर बधाइयों का दौर जारी है।
तीन-तीन नौकरी पाने वाली कल्पना ने बताए सफलता के मंत्र
कल्पना बताती है कि उसमें पहले तो कुछ दिनों तक दिल्ली में कोचिंग की और इसके बाद घर पर सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया। उसने पढ़ाई के साथ-साथ लगातार रिवीजन भी जारी रखा। कल्पना का कहना है कि रिवीजन के बूते ही आज वह आज इस मुकाम तक पहुंची है।