डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमा रही 10वीं तक पढ़ी ये महिला, घर बैठे बरसता है पैसा

Published : Dec 16, 2024, 01:22 PM IST
Success story

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले की चतरु, दसवीं पास होने के बावजूद, लकड़ी के खिलौने बनाकर अमेज़न पर बेचती हैं और महीने का लाखों रुपये कमाती हैं। देश-विदेश में उनके प्रोडक्ट की मांग है और वे कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।

बाड़मेर. एक कहावत हमेशा चलन में है कि यदि आप पढ़े-लिखे नहीं है और यदि आप किसी कला में माहिर है तो आपको सफलता ही मिलेगी। यह कहावत बिल्कुल ठीक बैठती है राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली चतरु पर, जो लकड़ी से अलग-अलग तरह के खिलौने और प्रोडक्ट बनाकर उन्हें अमेजॉन पर बेच रही है और महीने के 1 लाख रुपए से ज्यादा कमा रही है।

पढ़िए राजस्थान की टॉय आर्टिस्ट की कहानी

यह मूल रूप से बाड़मेर के पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में लखे का तला गांव की रहने वाली है। जो सालाना करीब 15 लाख की कमाई करती है। 10वीं तक पढ़ी लिखी इस महिला के केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी उनके प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन खरीदने हैं। हाल ही में सरकार के 1 साल होने पर लगाई गई प्रदर्शनी में इनकी स्टॉल को देखकर कलेक्टर टीना डाबी भी काफी प्रभावित हुई।

पढ़ाई दसवीं तक…लेकिन सालाना लाखों रुपए का टर्नओवर

चतरु बताती है कि पहले इन्होंने लोकल स्तर पर काम करना शुरू किया। इसी दौरान इन्हें पता लगा कि ऐसे प्रोडक्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी दिखाते हैं। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट की सेल करना शुरू किया। वर्तमान में इनका सालाना टर्नओवर 15 लाख हो चुका है।

आत्मनिर्भरता के मामले में एक मिसाल है चतरू

केवल इतना ही नहीं यह वर्तमान में 5 से 7 लोगों को रोजगार भी दे रही है। यह लकड़ी के हिरण, तोता सहित अन्य पशु पक्षी बनाती है। जो केवल खिलौने के तौर पर ही नहीं बल्कि सजावटी सामान के तौर पर भी काफी पसंद किए जाते हैं। वर्तमान में यह बाड़मेर में महिलाओं की आत्मनिर्भरता के मामले में एक मिसाल बन चुकी है। अब इनका सपना है कि यह खुद की अपनी एक कंपनी शुरू करें। जिससे कि दर्जनों लोगों को उसमें रोजगार मिल सके।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी