AK-47 रखने वाली 'एयर होस्टेस' लेडी डॉन, गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार...पुलिस के सामने रोती रही

Published : Dec 12, 2023, 11:30 AM IST
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case

सार

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने एक लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है। जो कि हथियार सप्लाई करती है और वो एयर होस्टेस स्टूडेंट है। पूजा नाम की इस लड़की के घर से पूजा के घर से मिली AK-47 गन मिली है।

जयपुर. बीते दिनों हुए सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या करने वाले हत्यारों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब पुलिस लगातार इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है जिन्होंने हत्या करने वाले दोनों शूटर की मदद की थी और अन्य भी ऐसे आरोपी जो गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के संपर्क में थे।

लेडी डॉन पूजा सैनी हुई गिरफ्तार

इसी बीच राजधानी जयपुर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने पूजा सैनी नाम की एक युवती को जगतपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। जो राजधानी जयपुर में रहकर एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी। इस महिला को एक फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद यह महिला घंटे तक रोती रही।

नाम बदलकर रह रही थी यह लेडी डॉन

इस महिला का नाम होने को तो पूजा सैनी है लेकिन यह पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जयपुर आने के बाद शूटर नितिन फौजी इसके फ्लैट पर ही रुका था और इसी महिला ने अपने पति के जरिए शूटर को हथियार उपलब्ध करवाए और अन्य भी कुछ लोगों से मिलवाया।

हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी

मासूम सी दिखने वाली यह महिला कोटा इलाके के हिस्ट्री सीटर महेंद्र उर्फ समीर की पत्नी है। महेंद्र ने ही हत्या करने वाले दोनों हत्यारे को अजमेर रोड पर हथियार दिए थे प्रोग्राम फिलहाल पुलिस महेंद्र की तलाश कर रही है जो फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार होने के लिए रोहित राठौर ने 20 हजार का डाउन पेमेंट करके एक बाइक खरीदी और उसे गोगामेड़ी के घर के पास ही पार्किंग में लगा दिया ताकि हत्या करने के बाद वहां से फरार हो सके लेकिन उस बाइक को किसी ने वहां से हटा दिया था जिसके चलते रोहित और नितिन को अन्य किसी वहां से भागना पड़ा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी