करणी सेना के सुखदेव सिंह की हत्या के मामले में लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब जांच में पता चला है कि दोनों शूटर नवीन शेखावत के साथ शादी के कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे। आरोपियों ने पहले चायी पी और नास्ता आने लगा। लेकिन तभी करी दी फायरिंग।
जयपुर. राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की मौत के मामले में पुलिस ने शेष बच रहे दो आरोपियों को आईडेंटिफाई कर लिया है। जिनमें एक नितिन फौजी है तो दूसरा रोहित राठौर। हालांकि पुलिस भले ही इन दोनों आरोपियों की पहचान कर चुकी है। लेकिन अब तक सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर यह मर्डर हुआ क्यों। ऐसी क्या वजह थी जो दिनदहाड़े गोगामेड़ी को गोलियों से भून दिया गया।
शादी के कार्ड देने के बहाने आए थे किलर
अब तक पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेडी के घर हुई फायरिंग में नवीन शेखावत नाम का युवक भी मर गया। जो रोहित और नितिन को अपने साथ सुखदेव के घर लेकर गया था। अब तक कि जांच में सामने आया है कि वह अपने भाई की शादी का कार्ड देने के लिए सुखदेव के घर पर आया था। चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि सुखदेव को नवीन काफी पहले से जानता था। कल जब वह घर पर आया तो गार्ड ने भी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की।
हत्या से पहले आरोपियों ने पी थी शराब
वहीं पुलिस को सुखदेव सिंह के घर के बाहर से जो स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है वह गाड़ी नवीन शेखावत की नहीं बल्कि किराए की थी। जो नवीन ने 30 नवंबर को किराए पर ली थी। 5 सितंबर तक वह अकेला ही गाड़ी को लेकर घूमता रहा। इसी गाड़ी से पुलिस को एक शराब की बोतल सहित कुछ अन्य सामान मिला है। जांच में सामने आया है कि हत्या करने से पहले आरोपियों ने शराब पी थी।
क्या वजह जो गनमैन रहा नवीन हत्यारों के साथ आया
पुलिस की पूरी जांच नवीन के मोबाइल और उसकी कॉल डिटेल पर जुटी है कि आखिरकार नवीन का रोहित और नितिन से संपर्क कैसे हुआ और किस तरह से इस पूरे हत्याकांड की प्लानिंग हुई। हालांकि संपत नेहरा गैंग से पिछले लंबे समय से सुखदेव सिंह को धमकियां मिल रही थी। हालांकि अब पुलिस जांच के पास ही पूरी स्थिति क्लियर होगी।