सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ गोगामेड़ी में होगा, जयपुर से रवाना हुई देह

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में होगा। उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को जयपुर से रवाना कर दिया गया है।

जयपुर. करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राजस्थान पुलिस के सीनियर अफसर दिनेश एमएन की एंट्री हो गई है। वहीं दूसरी और सुखदेव सिंह का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम ले जाया जा रहा है।

गुरुवार को खुला राजस्थान

Latest Videos

मंगलवार दोपहर राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में घर में घुसकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से राजस्थान में लगातार बवाल मचा रहा। बुधवार को पूरे दिन राजस्थान बंद रहा। लेकिन गुरुवार को राजस्थान में सुबह से शांति नजर आई। कहीं कहीं बाजार और दुकानें भी खुली।

आज होगा अंतिम संस्कार

इसके बाद राजधानी जयपुर में मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर गोगामेड़ी के परिजन और समर्थक हजारों की संख्या में जुटे रहे। देर रात समझौता होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। रात को ही गोगामेड़ी शव का विशेष अनुमति लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया और आज शव का अंतिम संस्कार होगा।

राजपूत सभा भवन में रखा था शव

शव को पोस्टमार्टम होने के बाद सबसे पहले राजधानी जयपुर में राज मंदिर सिनेमा के पास राजपूत सभा भवन में रखवाया गया। जहां हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी। अब सुखदेव सिंह गोगामेडी की पार्थिव देह को जयपुर से रवाना कर दिया गया है। जिसे हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी ले जाया जाएगा। यही सुखदेव सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आरोपियों को पकड़ने सीनियर अफसर की एंट्री

आपको बता दे कि पूरे मामले को लेकर अब राजस्थान पुलिस के सीनियर अफसर दिनेश एमएन की एंट्री हो चुकी है। जिनके साथ आनंदपाल एनकाउंटर को लीड करने वाले आईपीएस करण शर्मा सहित तमाम वह पुलिस अफसर है जो आनंदपाल का एनकाउंटर करने में शामिल थे। आपको बता दे कि पुलिस ने फरार हुए दो आरोपियों की पहचान तो कर ली है लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde