सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोस्त की इलाज के दौरान मौत, जयपुर की सड़कों पर लगाया जाम

Published : Dec 13, 2023, 05:30 PM IST
gogmedi

सार

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोस्त अजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत होते ही समर्थकों ने जयपुर की सड़कों पर जाम लगा दिया। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर में चल रहा हंगामा चर्चा का विषय बन गया है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर शहर में बुधवार को एसएमएस अस्पताल के बाहर अजीत सिंह के परिजनों और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया है। अजीत सिंह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोस्त थे। जिन्हें हत्याकांड के दौरान गोली लगी थी। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

गोगामेड़ी के दोस्त की हत्या

दरअसल जयपुर में पांच दिसम्बर को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन शेखावत नाम के दो लोगों की हत्यारों ने हत्या कर दी थी। इस घटना में तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी थी। इनमें एक अजीत सिंह भी शामिल था जो कि गोगामेड़ी का दोस्त था। अजीत को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल रात अजीत सिंह की मौत हो गई।

इकलौता कमाने वाला था अजीत

बताया जा रहा है कि अजीत सिंह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। अजीत सिंह के बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उनके पिता कैंसर के पेशेंट हैं और बैड रेस्ट पर हैं। अपने भाई और माता पिता के परिवार की जिम्मेदारी अजीत पर ही थी। लेकिन अब अजीत की भी जान चली गई। अजीत की दो बेटियां हैं जो दोनो छोटी हैं। अजीत की मौत के बाद परिवार और समाज के लोगों ने आज एसएमएस अस्पताल के बाहर धरना शुरु कर दिया और रास्ते जाम कर दिए।

5 करोड़ की मांग

उनकी मांग थी कि पीडित परिवार की सरकार मदद करे और पांच करोड़ रुपए दे। साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी दे। मामला बढ़ता गया तो भाजपा के सीनियर लीडर राजेन्द्र राठौड़ वहां पहुंचे। उन्होनें कहा कि मैं सरकार की ओर से आया हूं, आपकी तमाम बातें मान ली जाएंगी। अधिकारियों से बैठकर बात कर लेवें और रास्ता खोल देवें। जनता परेशान हो रही है। राठौड़ के प्रयास के बाद रास्ता खोला गया है। अब परिवार नए सीएम से मिलने का इंतजार कर रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट