Summer Vacation के लिए रेलवे ने शुरू की Special Trains, राजस्थान के साथ घूमें MP, गुजरात और महाराष्ट्र

Published : Apr 20, 2024, 11:52 AM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 11:53 AM IST
Summer Vacation

सार

गर्मी की छुट्टियों में सैर सपाटा करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। जो एमपी, राजस्थान ही नहीं बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के कई शहरों से होकर गुजरेगी। ऐसे में आप भी कई प्रदेशों की यात्रा कर सकते हैं।

उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर शहर,जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है। यह राजस्थान का इकलौता ऐसा शहर है जहां गर्मियों की छुट्टियों में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। केवल राजस्थान नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी राज्यों से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। इसी बीच उदयपुर घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है।

रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने गर्मियों के सीजन में उदयपुर रूट पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। जो कई राज्यों से होकर उदयपुर पहुंचेगी। रेलवे ने उदयपुर पटना वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। जो उदयपुर से मंगलवार को रात 11 बजे रवाना होगी। जो गुरुवार रात 2 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से गुरुवार सुबह रवाना होगी जो शुक्रवार को दोपहर 12:20 पर उदयपुर पहुंचेगी।

अजमेर बांद्रा स्पेशल ट्रेन

वहीं इसके अतिरिक्त अजमेर बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है। जो शनिवार को अजमेर से शाम 5:50 पर रवाना होगी और रविवार को दोपहर 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह बांद्रा टर्मिनस से रविवार को दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 7:50 पर अजमेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...

इन प्रदेशों से होकर गुजरेगी ट्रेन

यह दोनों ट्रेन महाराष्ट्र,गुजरात,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश होकर गुजरेगी। जहां के बड़े जंक्शन पर इसका ठहराव भी होगा। ऐसे में पर्यटन सीजन में इन चारों राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी उदयपुर के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी