जयपुर में तारकेश्वर शिव मंदिर में पहली बार नोटों की झांकी देखने को मिली। इसे देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से वहां पहुंचे हुए हैं। इस झांकी को बनाने में 3 दिन और 2 रात का समय लगा है।
राजधानी जयपुर की स्थापना काल से स्थित जयपुर के सबसे बड़े शिव मंदिर में पहली बार नोटों की झांकी सजाई गई है। इसे बनाने में तीन दिन और दो रात का समय लगा , लेकिन सोमवार शाम जब भक्तों के लिए इसे खोला गया तो हजारों की संख्या में लोग शिव मंदिर पहुंचे। दरअसल जयपुर के स्थापना के समय से बने हुए चमत्कारी तारकेश्वर शिव मंदिर में पहली बार नोटों और सोने चांदी की मोरों की झांकी सजाई गई है। सोने चांदी के मोहरे सोलहवीं सदी से भी पुरानी है। उनकी कीमत आंकना बहुत मुश्किल है। वहीं करीब 11 लाख रुपए के कड़क नोटों से शिव मंदिर में दीवारें सजाई गई और भगवान शिव का शानदार श्रृंगार किया गया।
जयपुर में इस मंदिर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यह सजावट बुधवार तक रहनी है। तारकेश्वर महादेव का मंदिर एक सिद्ध मंदिर है, जो शमशान भूमि पर बना हुआ है। यह खुद ही प्रकट हुआ था और उसके बाद यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जयपुर के राजा इस शिव मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद ही अपने सिंहासन पर बैठते थे ।अब यह मंदिर जयपुर की आस्था का केंद्र है।