तहसीलदार मैडम ने रिजॉर्ट में रखी थी पार्टी, कांग्रेस MLA ने गाया फिल्मी गाना...देखिए VIP का अंदाज

राजस्थान के टोंक जिले की तहसीलदार मैडम प्रांजल कंवर वैसे तो अक्सर अपने काम करने तरीके को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी विदाई के कारण चर्चा में हैं। विधायक ने भी उनको विदा करते वक्त गाना गुनगुनाया। हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।

 

टोंक (राजस्थान). अक्सर हम राजस्थान में यही सुनते हैं कि नेता अफसरों पर आरोप लगाते हैं कि उनके काम नहीं होते। वही अधिकारी बोलते हैं कि नेता उन पर गैरकानूनी काम करने का दबाव बनाते हैं। ऐसे में दोनों के बीच अक्सर विवादास्पद स्थिति बनी रहती है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जब एक अधिकारी की विदाई पार्टी पर विधायक ने महिला अधिकारी के लिए स्टेज पर गाना गाया पूर्णविराम जब विधायक गाना गाने लगे तो महिला अधिकारी भी पीछे नहीं रही और स्टेज पर विधायक के साथ गुनगुनाने लगी।

ऑफिस में बैठकर ही गाना गुनगुनाने लगती थी तहसीलदार मैडम

Latest Videos

मामला राजस्थान के टोंक जिले के निवाई क्षेत्र का है। यहां की तहसीलदार प्रांजल कंवर का विदाई समारोह एक रिसोर्ट में आयोजित हुआ। इस रिसोर्ट में विधायक प्रशांत बैरवा भी मौजूद थे। दोनों ने एक साथ मैंने प्यार किया फिल्म का एक गीत गाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। आपको बता दें कि साल 2020 में जब सचिन पायलट गुट और अशोक गहलोत गुट में बाड़ेबंदी हुई तो उस समय विधायक बैरवा की कई बार इसी तरह के गुनगुनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वही तहसीलदार प्रांजल कवर को भी सिंगिंग का काफी शौक है। सहयोगी कर्मचारियों ने बताया कि कई बार वह ऑफिस में बैठकर ही गाना गुनगुनाने लगती थी। हालांकि इस तरह से पहली बार किसी स्टेज पर उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी है।

कलेक्टर ने तहसीलदार को लिखे कई लेटर

तहसीलदार प्रांजल 3 साल तक निवाई में पोस्टेड रही। इस दौरान वह काफी विवादों में भी गिरी रही क्योंकि उन पर हमेशा राजस्व के मामलों को लेकर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे। यहां तक कि कलेक्टर ने प्रांजल पर लगे आरोपों को लेकर राजस्व विभाग में लेटर भी लिखे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह