
जयपुर (jaipur).कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर राजस्थान आ चुकी है। सोमवार शाम को वह एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर पहुंच चुकी है। उनके साथ उनके बच्चे और कुछ दोस्त भी आए हुए हैं। फिलहाल सभी रणथंबोर के एक लक्जरी रिसॉर्ट में रुके हुए हैं।
निजी दौरे के चलते पहुंची राजस्थान
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी का रणथंबोर का यह कार्यक्रम 26 जनवरी की शाम तक का है। इसमें प्रियंका गांधी कल्चरल लाइट रणथंबोर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी समेत कई लुत्फ उठाएगी। हालांकि अभी तक इसकी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह प्रियंका गांधी और उनके दोस्तों का एक निजी दौरा है। ऐसे में इसकी कहीं पहले चर्चा भी नहीं हुई।
गांधी परिवार की पसंदीदा जगहों में से एक
आपको बता दें कि राजस्थान का रणथंबोर गांधी परिवार के पसंदीदा जगहों में से एक है। हाल ही में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर जिले में थी तो प्रियंका गांधी राहुल गांधी और सोनिया गांधी तीनों एक दिन के लिए रणथंबोर में रुके थे। यहां उन्होंने टाइगर सफारी भी की। वहीं इससे पहले कई ऐसे मौके सामने आ चुके हैं जब प्रियंका गांधी अपने दोस्तों के साथ और बच्चों के साथ रणथंबोर आ चुकी है। हालांकि वह दिसंबर और जनवरी के बीच ही यहां आती है।
जिस रिसोर्ट में प्रियंका गांधी और उनके दोस्त रुके हुए हैं। वह वर्तमान सुरक्षा घेरे में है। एसपीजी के कमांडो लगातार उस रोड को घेरे हुए हैं। इसके अलावा लोकल पुलिस भी वहां मौजूद है। जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी की सुबह प्रियंका गांधी टाइगर सफारी कर सकती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।