मोबाइल एप के चलते आजकल हर कोई शेयर कारोबारी बन गया है। उन्हें नहीं पता होता है कि जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा नुकसान हो सकता है। राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही गिरोह को पकड़ा हो जो मार्केट में नकली शेयर बेच रहा था।
भरतपुर. मोबाइल एप्लीकेशन ने अब युवाओं को भी छोटा मोटा शेयर कारोबारी बना दिया है। कुछ इस तरह के एप आ रहे हैं जिनसे कुछ ही देर में शेयर खरीदना और बेचना शुरू किया जा सकता है। इन एप के जरिए करोड़ों लोग हर दिन अरबों रूपयों की खरीद और बिकवाली करते हैं। लेकिन इस बीच अब राजस्थान से जो खबर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है शेयर कारोबार करने वालों के लिए।
राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से एक युवक पकड़ा
दरअसल राजस्थान के भरतपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। वह एक बड़ी फर्म में शेयर ट्रांसफर मैनेजर की पोस्ट पर है और यूपी का रहने वाला है और उसका नाम राम अवतार पांडेय है। पुलिस ने बताया कि पांडेय के खिलाफ कोतवाली इलाके में रहने वाले एक शख्स ने केस दर्ज कराया था। अब उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
फर्म ने नकली शेयर बना दिए और बाजार में लगवा दिया पैसा
कोतवाली इलाके में रहने वाले रविन्द्र कुमार ने इस साल जनवरी में पुलिस को सूचना दी थी कि उसने जिंदल पावर स्टील के नौ हजार शेयर लिए थे और उनको बेचने की प्रोसेस में था। इनकी कीमत 33 लाख रूपए से भी ज्यादा थी। इन शेयर्स को बेचने के दौरान पता चला कि ये शेयर्स नकली हैं। जिस फर्म के जरिए काम कर रहे थे तो पता चला उसी फर्म ने नकली शेयर बना दिए और वे भेज दिए। उस कंपनी में शेयर मैनेजर रामअवतार पांडेय था। उसने ही कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर यह खेल खेला । रविन्द्र कहा कि उसकी तरह कई लोग रविन्द्र का शिकार बने हैं। अब पुलिस बरामदगी के प्रयास कर रही है।