लिफ्ट में जाने से पहले सावधान: एक गलती से जा सकती है जान, जैसे इस युवक को मिली खौफनाक मौत

Published : Oct 23, 2023, 05:56 PM ISTUpdated : Oct 23, 2023, 05:57 PM IST
youth died in a lift accident

सार

बड़ी-बड़ी इमारतों और हाईराइज भवनों में लगी लिफ्ट वैसे तो सुविधा के लिए होती हैं। लेकिन लिफ्ट में की गई जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है। राजस्थान में ऐसा ही हुआ है जहां एक युवक की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई।

भीलवाड़ा. आप, हम.... कभी ना कभी लिफ्ट में तो चढ़े ही होंगे। हमसे में बहुत लोगों का तो हर रोज कई बार लिफ्ट से पाल पड़ता है। फिर चाहे मल्टी स्टोरी रेजीडेंसी हो या फिर होटल या ऑफिस हों...। अचानक अगर लिफ्ट अटक जाए तो सांसे भी अटक जाती है। राजस्थान में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। लिफ्ट में फंसने से एक युवक की खौफनाक तरीके से मौत हुई है। वह बचने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस को उसकी लाश ही मिली। मामला भीलवाड़ा जिले का है।

जब लिफ्ट थमी तो उसकी लाश निकली...

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना इलाके से होकर गुजरने वाली आरटीओ रोड पर इस तरह का मामला सामने आया है। एक मल्टी स्टोरी भवन में लिफ्ट में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान चित्तौडगढ़ जिला निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है। विजय अपने किसी परिचित से मिलने के लिए वहां आया था। लिफ्ट में अकेला ही था। जब लिफ्ट थमी तो उसकी लाश निकली। उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में जाचं की जा रही है। जबकि न तो लिफ्ट की लाइट गई और न ही लिफ्ट थमी थी। पुलिस ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। भीलवाड़ा जिले में एक साल में इस तरह की दूसरी घटना है। जब लिफ्ट में फंसने के कारण किसी की मौत हुई है।

मल्टी स्टोरीज इमारतें की सुविधा मौत भी बन सकती है

उल्लेखनीय है कि पिछले दस साल में प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मल्टी स्टोरीज भवनों का जाल बिछता जा रहा है। राजधानी जयपुर में भी चालीस से पचास मंजिल तक के भवन बन रहे हैं। इनमें एक नहीं कई लिफ्ट लगाई जाती है ताकि लोग आसानी से आ जा सकें। इसी कारण अब इस तरह के हादसे भी ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर