कौन है राजस्थान कि यह लड़की, जो ड्रोन उड़ाकर कमा रही लाखों रुपए...आप भी करें इनकम

Published : Feb 01, 2024, 01:42 PM IST
namo drone didi scheme

सार

केंद्र सरकार ने खेतों के कामकाज में किसानों की मदद के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इसी के तहत देश में 300 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई। इनमें राजस्थान के अजमेर की रहने वाली 27 साल की सुरेखा भी शामिल है।

जयपुर. हाल ही में राजस्थान की रहने वाली सुरेखा का नाम काफी चर्चा में है। जिसे देशभर में ड्रोन दीदी के नाम से पहचान मिली है। अब सुरेखा को पहचान मिलने के बाद राजस्थान की 20 लड़कियां भी यह काम करना शुरू कर चुकी है। जिन्हें रोजाना के ढाई हजार रुपए केवल ड्रोन उड़ाने के मिल रहे हैं।

नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू...

दरअसल केंद्र सरकार ने खेतों के कामकाज में किसानों की मदद के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। इसी के तहत देश में 300 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई। इनमें राजस्थान के अजमेर की रहने वाली 27 साल की सुरेखा भी शामिल है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के झुंझुनू सहित अन्य इलाकों की महिलाओं ने भी इसमें ट्रेनिंग ली है। सुरेखा कहती है कि अब भले ही यह काम बेहद आसान लगता हो लेकिन जब पहली बार ड्रोन उड़ाया तो ऐसा लग रहा था कि मानो कब ड्रोन गिर जाएगा। लेकिन अब इस ड्रोन के जरिए ही जो पहचान मिली है उसको लेकर बेहद खुश हूं।

15 दिन की ट्रेनिंग में लाखों रुपए की कमाई

आपको बता दे कि इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने महिलाओं को ड्रोन उड़ाना सिखाया। उसके लिए ग्वालियर और इलाहाबाद में 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई। इसके तहत काम करने वाली महिलाओं को यूरिया दवा छिड़कने के लिए एक बीघा के डेढ़ सौ रुपए मिलते हैं। ऐसे में रोजाना वह औसतन ढाई हजार रुपए कमा लेती है। अगर बात साल करें तो यह एक लाख रूपए से ज्यादा की इनकम होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर