रामलला के दर्शन करने का सबसे आसान तरीका, भीड़ भी नहीं होगी-खर्चा भी कम

Published : Feb 01, 2024, 12:57 PM ISTUpdated : Feb 01, 2024, 01:28 PM IST
 darshan  of ramlala

सार

लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए रोजाना अयोध्या पहुंच रहे हैं। बस और ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राम भक्तों के लिए आज से ही विशेष विमान से उड़ान शुरू की गई है। जिसका किराया भी बहुत कम है।

जयपुर. सड़क मार्ग, रेल मार्ग और पैदल मार्ग......। रामलला के लिए जाने वाले ये तमाम रास्ते आगे आने वाले कई सप्ताह के लिए ओवरलोड चल रहे हैं। एडवांस बुकिंगे जारी हैं और नए लोगों को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन राजस्थान के लोगों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है। अगर वे रामलला के दर्शन करना चाहते हैं और सवेरे जाकर शाम को वापस लौटना चाहते हैं तो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज से ही विशेष उड़ान शुरू की गई है। इसका किराया करीब चार हजार रूपए है। स्पाइस जेट की यह उड़ान सप्ताह में चार दिन उड़ा भरेगी और उसी दिन शाम को वापस भी लौटेगी।

सीएम भजन लाल शर्मा ने रामभक्तों के लिए निकाला तरीका

दरअसल सीएम भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अयोध्या तक की उड़ान शुरू करने के लिए अपना पक्ष रखा था। उन्होनें 21 जनवरी को यह चर्चा की थी। उसके बाद उड़ान जयपुर के अलावा देश के कई बड़े शहरों से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू की गई। जयपुर से आज से ही यह शुरू की गई है।

सप्ताह में 4 दिन ऐसे जयपुर से पहुंचे अयोध्या

यह उड़ान आज सवेरे सात बजकर पच्चीस मिनट पर अयोध्या के लिए उड़ी और सवा नौ बजे अयोध्या पहुंच गई। उसके बाद वहां पर दोपहर साढ़े बजे से रवाना होगी और यहां करीब सवा पांच बजे तक वापस पहुंच जाएगी। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के लिए शेड्यूल की गई है। आज पहली उड़ान रवाना हुई तो उससे पहले जयपुर इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर राम जी के जयकारे गूंजे और पूजा पाठ की गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर