एक सास ऐसी भी: बहू को बचाने पैंथर से भिड़ गई, सही-सलामत मौत के मुंह से बचा लाई

राजस्थान के झुंझुनू जिले से सास के जज्बे को सलाम करने वाला मामला सामने आया है। जहां बुजुर्ग महिला अपनी बहू और पोते की जान बचाने के लिए एक पैंथर से भिड़ गई। दोनों को सलामत उसके जबड़े से बचा लाई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 31, 2024 12:46 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित खेतड़ी क्षेत्र का यह पूरा मामला है । मामला आज सवेरे उस समय सामने आया जब एक महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टर ने जांच पड़ताल शुरू कर इलाज शुरू किया तो पता चला महिला पर पैंथर ने हमला किया है और उसका मांस कई जगह से नोच लिया है । इसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को भी दी गई और उसके बाद उपचार शुरू कर दिया गया। मामला खरखड़ा गांव का है।‌

बेटे को पैंथर ने नोचा तो मां ने पकड़ लिया जबड़ा

Latest Videos

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल रात 29 साल की सुमन अपने 2 साल के बेटे चेतन के साथ अपने खेतों के नजदीक बकरियों को चरा रही थी। इसी दौरान अंधेरे से एक पैंथर निकल कर आया तो बकरियां वहां से दौड़ गई। लेकिन सुमन और उसका बेटा चेतन वहां ज्यादा दौड़ नहीं लगा सके। पैंथर ने चेतन को खींचने की कोशिश की तो मां ने पैंथर का जबड़ा पकड़ लिया । इस पर पैंथर ने सुमन पर हमला कर दिया और कंधे और हाथों का मांस नोच लिया ।

पैंथर बहू को खींचते जंगल ले गया...तो सास जा भिड़ी

पैंथर सुमन को घसीटता हुआ जंगल की तरफ ले जाने लगा तो सुमन चीखने लगी । इसी दौरान वहीं मौजूद 65 साल की सास कमला देवी दौड़ पड़ी और पैंथर पर हमला कर दिया। उस पर पत्थर बरसाए और लाठी डंडों से उस पर हमला किया और शोर भी मचाने लगी । अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पैंथर जंगल की ओर भाग गया , लेकिन पूरी रात स्थानीय ग्रामीण वहीं पर मौजूद रहे । आज सवेरे वन विभाग को जानकारी देने के बाद दोपहर में वहां पर पिंजरा लगाया गया है।

इंसान के खून का प्यासा है पैंथर

ग्रामीणों ने कहा अक्सर जंगल से पैंथर आते हैं और मवेशियों को उठा ले जाते हैं, लेकिन इस बार तो इंसान पर हमला किया है। ग्रामीणों को डर है कि पैंथर के मुंह इंसान का खून लग चुका है । अब वह फिर से हमला करेगा यह तय है, आसपास रहने वाले ग्रामीण भी डर के साए में जी रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील