राजस्थान के जैसलमेर में तेजस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का मामला मंगलवार को सामने आया। हालांकि इससे पहले पायलट ने पैराशूट का इस्तेमाल कर अपनी जान बचाई।
जैसलमेर में वायुसेना के तेजस एयरक्राफ्ट के हादसे का शिकार होने का मामला मंगलवार को सामने आया। भारत शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान यह एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। वहीं इस बीच एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पहले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पायलट ने पैराशूट का इस्तेमाल कर अपनी जान बचाया। वहीं इस दुर्घटना के बाद एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए हैं।