राजस्थान की जयपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो 50 से ज्यादा लड़कियों को फंसाकर उनके साथ संबंध बना चुका है। आरोपी खुद को विदेश में डॉक्टर, बड़ा बिजनेसमैन और सुप्रीम कोर्ट का वकील बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था।
जयपुर. काली टी-शर्ट पहने घुटनों के बल बैठे हुए इस शख्स को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसका गुनाह साधारण सा लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उसका मोबाइल चेक किया तो पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। इस शख्स ने खुद को विदेश में डॉक्टर बताया और ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट्स पर कई लड़कियों से संपर्क किया । 50 लड़कियों से इसने लंबे समय तक संबंध रखा और उसके बाद सभी को धोखा देता चला गया। अधिकतर लड़कियों ने लोक लाज के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन कुछ लड़कियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस से जांच पड़ताल शुरू कर आखिर से गिरफ्तार कर ही लिया।
मेट्रोमोनियल साइट से लड़कियों को फंसाता था
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सांगानेर पुलिस ने जांच पड़ताल की और हरियाणा से सय्यद शाह अली को गिरफ्तार कर लिया । सांगानेर पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले सांगानेर में एक युवती ने केस दर्ज कराया था कि मेट्रोमोनियल साइट पर मिलने के बाद सैयद शाह ने उसे संपर्क किया । खुद को बड़ा बिजनेसमैन और हाई कोर्ट का वकील बताया। उसने बताया कि उसका व्यापार सिंगापुर में चलता है और वह डॉक्टरी भी पड़ा हुआ है ।
आरोपी की बातों में आकर लड़कियां वही करतीं जो वो कहता
लड़का और लड़की दोनों के बीच में बातचीत होने लगी। उसके बाद 27 अप्रैल को सैयद शाह जयपुर लड़की से मिलने के लिए आया और उसके मकान पर रुका। उसने कहा कि वह एक-दो दिन जयपुर घूमना चाहता है और उसके बाद वह शादी के बारे में फैसला कर लेंगे । लड़की उसकी बातों में आ गई ।
एकदम फिल्मी विलेन निकला सैयद शाह अली
पता चला कि उसी रात सैयद शाह ने लड़की के फ्लैट में चोरी कर ली । उसके सोने के जेवर और सोने की घड़ी लेकर फरार हो गया। लड़की ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने आंखिर सैयद शाह अली को गिरफ्तार कर ही लिया। उसके मोबाइल से कई लड़कियों के बारे में जानकारी मिली है। अब पुलिस लड़कियों से संपर्क कर रही है और शाह के खिलाफ गंभीर धाराओं में बड़ा केस बनाने की तैयारी कर रही है ।
किसी को डॉक्टर-बिजनेसमैन तो किसी को बताता सुप्रीम कोर्ट में वकील
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने कई लड़कियों से संबंध बनाए और उन्हें शादी का झांसा दिया । लेकिन संबंध बनाने , यौन शोषण करने और चोरी चकारी करने के बाद वह फरार हो जाता था। वह कभी खुद को डॉक्टर, कभी बड़ा बिजनेसमैन और कभी सुप्रीम कोर्ट का वकील बताता था। ब्रांडेड कपड़े और मेहंगे जूते पहनने वाले सैयद की बातों में अक्सर लड़कियां फस जाती । सैयद शाह अपने मकसद में कामयाब होकर फरार हो जाता था।