जिस दिन तोप खाना आएगा-तेरा अंतिम दिन होगा, राजस्थान की सबसे दबंग विधायक खुलेआम धमकी

Published : May 30, 2024, 05:57 PM IST
MLA   Mahant Balmukund Acharya

सार

जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट के विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य को जाने से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर भी लिखा- जिस दिन..... तोपखाना चांदपोल आएगा वह तेरा अंतिम दिन होगा....।

जयपुर. अक्सर अपने कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहने वाले जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट के विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार बालमुकुंद आचार्य को जान का खतरा है और उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने की नियम अनुसार जानकारी दी है। बालमुकुंद आचार्य को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में जान से मारने के लिए धमकाया जा रहा है।

पाकिस्तान और खालीस्थान के समर्थन में नारे लिखे..

उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित चौड़ा रास्ता इलाके में एक सरकारी बैंक के पास गली में पाकिस्तान और खालीस्थान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं । उन्हें इन्हीं नारों के जरिए धमकाया जा रहा है । सोशल मीडिया पर भी लिखा गया है कि जिस दिन..... तोपखाना चांदपोल आएगा वह तेरा अंतिम दिन होगा....। यह धमकी समाज विशेष के युवकों के द्वारा दी गई बताई जा रही है।

एक्शन में आ गए थे...बालमुकुंद आचार्य

उल्लेखनीय है कि 5 महीने पहले विधायक बनने के तुरंत बाद ही बालमुकुंद आचार्य एक्शन में आ गए थे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट की दुकानों पर जमकर एक्शन लिया था। उसके बाद शराब की दुकानों को भी टारगेट किया था । वह जयपुर में स्थित एक प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में महंत हैं। वहीं आश्रम चलाते हैं । पहली बार ही राजनीति में आए और पहली बार ही भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वह विधायक बन गए । कांग्रेस के एक सीनियर नेता को उन्होंने करीब 700 से ज्यादा वोटो से हराया था। उनके एक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं । उन्हें .....बाबा बवाल है.... का नाम भी दिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी