तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, मासूम समेत परिवार तीन लोगों की मौत, मंदिर दर्शन करने गए थे

अलवर में मंदिर दर्शन कर बाइक से लौट रहे परिवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत हो गई।

अलवर। जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके स्थित जवाली तिराहे पर रविवार को दुखद घटना हो गई। जिले में एक हादसे में परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में माता-पिता और 6 साल के बच्चे की जान चली गई। परिवार मंदिर से दर्शन कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान जवाली तिराहे के पास अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई।

भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे
लक्ष्मणगढ़ इलाके स्थित इटेडा गांव में रहने वाले चेतराम, उसकी पत्नी श्रीदेवी और 6 साल का बच्चा इशांत रविवार को भैरवनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। परिवार हर रविवार को भैरव बाबा के दर्शन करने जाता था, लेकिन आज दर्शन करने के बाद जब वे बाइक से गांव लौट रहे थे तो एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की सभी बाइक से दूर उछलकर गिर पड़े। जबकि हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया।

Latest Videos

पढ़ें. पुष्कर में हादसा: भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 2 भाइयों को कार ने कुचला

घर में एक साथ तीन मौतों से कोहराम
इशांत बाइक पर आगे बैठा था। हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि माता-पिता को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना जब उनके गांव में दी तो परिवार में कोहराम मच गया। कुछ घंटे के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

पढ़ें. चूरू में कार और ट्रक की टक्कर में इंस्पेक्टर की मौत, कार के परखच्चे उड़े

तीनों शव एक साथ गांव में लाए गए तो हर किसी की आंखें नम थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तिराहे पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं। पुलिस और प्रशासन को भी इसकी जानकारी है लेकिन हादसे रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कोई कदम नहीं उठाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज