टोंक में बजरी माफिया ने मारी पुलिसवाले को टक्कर, आक्रोशित लोगों ने की एक करोड़ के मुआवजे की मांग

Published : Jul 05, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Jul 05, 2024, 01:03 PM IST
constable

सार

अवैधानिक रूप से बजरी का खनन करने जा रहे एक ट्रैक्टर ने पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में लोग एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की।

टोंक. बजरी का अवैध खनन करने जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक पुलिसवाले को जोरदार टक्कर मार दी, दरअसल पुलिसवाला पूछताछ के लिए ट्रैक्टर को रोक रहा था। उसी दौरान पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। गंभीर रूप घायल कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। जहां सचिन पायलट मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए हैं।

सड़क दुर्घटना में मौत

राजस्थान के टोंक जिले में एक पुलिस हैड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यहां बजरी माफियाओं ने पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद अब स्थानीय लोगों ने सचिन पायलट के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया। सैकड़ो लोग बड़ी तादाद में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और सचिन पायलट, पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे लगाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उन लोगों को वहां मौजूद पुलिसकर्मी समझाते भी है। लेकिन वह लोग पुलिस की एक नहीं सुनते और अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं। आपको बता दे कि टोंक में दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध बजरी का खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ने हेड कांस्टेबल खुशीराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।

एक करोड़ की सहायता राशि और शहीद का दर्जा

इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस दौरानी यह नारेबाजी की गई,उस वक्त कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद भी वहीं मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए और पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा मिले।

यह भी पढ़ें : गांव में सड़क बनाने को लेकर एक भौजी ने लगाई PM मोदी से गुहार, बोली- कलेक्टर-विधायक, सांसद कोई नहीं सुनता, Video Viral

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वहीं इस बवाल के बाद सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हेड कांस्टेबल को टक्कर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है। जहां यह घटना हुई वह सचिन पायलट का ही विधानसभा क्षेत्र है। ऐसे में लोगों का उनके प्रति गुस्सा है। यह बजरी माफिया के आतंकी कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी टोंक और सवाई माधोपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी